भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर उत्पीड़न करने और अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से 6 जून 2014 को शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। शमी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने वो सब किया, जो उन्होंने मुझसे चाहा। उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और कभी भी एक पत्नी की तरह व्यवहार नहीं किया। वह एक बड़ा इश्कबाज है। मैं आखिरी सांस तक उन्हें तलाक नहीं दूंगी। मेरे पास सभी सबूत हैं, जिन्हें मैं जल्द कोर्ट में पेश करूंगी।" (Photo Source- Facebook) -
हसीन जहां ने आगे कहा, "मैंने उन्हें सुधरने का बहुत समय दिया और खुद को शांत रखने की काशिश की लेकिन अपनी गलतियां स्वीकार करने के बजाय, वह अपना गुस्सा मुझ पर निकालते थे और यहां तक कि उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि चुप रहने में ही मेरी बेहतरी है।" (Photo Source- Facebook)
शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप और फेसबुक मेसेंजर पर विभिन्न महिलाओं के साथ की गई शमी की बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। उन्होंने उन महिलाओं की तस्वीरें और फोन नंबर भी अपलोड किए। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी के परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या करने की कोशिश भी की।(Photo Source- Facebook) -
शमी ने इन आरोपों को झुठलाते हुए ट्वीट किया, "मैं मोहम्मद शमी हूं। यह जितनी भी न्यूज हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और यह मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।" (Photo Source- Facebook)
-
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 50 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 91 शिकार कर चुका है। बात अगर 7 टी20 की करें, तो शमी 8 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।(Photo Source- Facebook)
-
बेटी आयरा के साथ हसीन जहां। (Photo Source- Facebook)