-
किसी ने सही कहा है कि इश्क जाति और धर्म की बेड़ियों में नहीं बंध सकता। बहुत से लोगों ने इसे साबित भी किया है। बहुत से क्रिकेटर्स भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने मजहब और जाति की दीवारें तोड़ अपने इश्क को मुकम्मल किया। भारतीय टीम में रह चुके कुछ मुस्लिम क्रिकेटर्स ने हिंदू लड़कियों से निकाह किया है। आइए डालते हैं ऐसे क्रिकेटर्स पर एक नजर:
-
मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव से लव मैरिज की है। 2011 में शादी के समय पूजा यादव दिल्ली की एक अवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम किया करती थीं।
-
तेज गेंदबाद रहे जहीर खान नवे साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी रचाई थी।
-
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने 1989 में रश्मि राय से निकाह किया था। रश्मि हिंदू परिवार से संबंध रखती थीं।
-
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी ने भी फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी। दोनों की शादी 1969 में हुई थी।
-
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1987 में नौरीन नाम की महिला से निकाह किया था। साल 1996 में अजहर ने नौरीन को तलाक देकर फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी रचा ली। 2010 में संगीता से भी अजहर का तलाक हो गया। इन दिनों एक्ट्रेस मोनिका बेदी संग अपने रिश्तों को लेकर वह चर्चा में हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/actress-monica-bedi-getting-closer-to-cricketer-azharuddin-says-report/1396295/">डॉन अबू सलेम से इश्क में मिली थी बदनामी, अब अजहरुद्दीन को डेट कर रहीं मोनिका बेदी!</a>