पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड होने का दावा करके सुर्खियों में आई भारतीय मॉडल अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उन्होंने कहा कि वे शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। गौरतलब है कि हाल ही अर्शी ने अफरीदी के 'भारत से प्यार' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शाहिद का इशारा भारत से प्यार करने में उनकी ओर था। -
इतना ही नहीं नहीं अर्शी अफरीदी के लिए ये भी बोंली कि उन्हें नोबल प्राइज मिलना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले अर्शी ने एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में अर्शी कह रही हैं- 'माय बेबी, माय जान, मैं बहुत जल्दी आ रही हूं पाकिस्तान।
तुम्हारे लिए, तुमसे मिलने। उसके साथ मैं अपना काम भी करने वाली हूं। जिसमे अर्शी ये बोलती भी नजर आ रही हैं कि अर्शी बदनाम हुई आफरीदी तेरे लिए। इंडिया बोलता है पाकिस्तान जाओ, पाकिस्तान बोलता है इधर आओ। अब मुझे अपनाएगा कौन…तुम।' -
-
