-

आमिर खान की फिल्म दंगल के जरिए गोल्ड मेडल लाने वाली गीता फोगाट और बबीता फोगाट को तो आप अच्छी तरह से जान गए हैं। इस फिल्म के बाद ही फोगाट परिवार का नाम हर आम और खास बीच सुनने में आया था। हालांकि देश में कई ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने हमारे देश के गौरव को बढ़ाया है लेकिन अभी भी वे पहचान के लिए मोहताज हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक खास शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद बहुत लोग जानते हैं। वैसे तो आपने कई बॉडी बिल्डर्स की बॉडी देखी होगी लेकिन आज आपको ऐसी महिला के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिसकी पर्सनालिटी देख आपके पसीने छूट जाएंगे। यह वो महिला बॉडी बिल्डर है जो दुनिया में 'आयरन लेडी' के नाम से फेमस है। दरअसल, यहां बात हो रही है महिला बॉडी बिल्डर यास्मीन चौहान को लेकर। एक दौर में यास्मीन दिखने में कुछ खास नहीं लगती थी लेकिन अब उन्होंने खुद को ऐसे निखारा है कि जहां से वह गुजरती हैं तो सबकी नजरें उन पर ठहर सी जाती हैं। आइए जानते हैं यास्मीन चौहान के बारे में।
-
यास्मीन को साल 2016 काफी लकी इयर रहा। इस साल 2016 में उन्होंने इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस एशिया का खिताब जीता था। इस प्रतियोगिता में यास्मीन को ब्रोन्ज मेडल हासिल किया था।
इसके अलावा 2016 में ही यास्मीन ने मिस इंडिया फीजीक्स एंड फिटनेस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल लेकर अपने देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने 2016 में ही पॉवर लिफ्टिंग कम्पटीशन मुकाबले के डबल्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। साल 2015 में शो यास्मीन बॉडी एक्सपो में वो दूसरे नंबर पर रहीं। यास्मीन ग्लैडरेक्स मिसेज इंडिया-2005 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। -
वह एक एथलीट ही नहीं बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं। बता दें कि यास्मीन गुड़गांव में अपना जिम भी चलाती हैं। जहां पर वह न सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों को भी ट्रेंनिंग देती हैं।
-
2003 में यास्मीन ने अपना एक एरोबिक स्टूडियो ‘स्कल्प्ट’ नाम से खोला था। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने इसका विस्तार कर उसमें जिम भी खोल लिया और अब यासमीन अपने जिम में हर महीने करीब 500 लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग देती हैं। वह अब फुल टाइम जिम इंस्ट्रक्टर बन गईं हैं।
यास्मीन 66 किलो की शेप में भारी वजन उठा सकती हैं। उन्होंने ओपन पॉवर लिफ्टिंग कम्पटिशन में 150 किलो का वजन उठाया था। -
38 साल की यास्मीन ने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे। 2 साल की उम्र में उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। उन्हें बचपन में एक बीमारी थी जिसकी वजह से वह काफी मोटी हो गई थीं।
-
स्कूल और मोहल्ले में सभी उन्हें ताने मारते थे। इन्हीं बातों को उन्होंने माइंड किया और खुद को फिट करने का निर्णय लिया और पास वाली ही जिम में रोज एक्सासाइज करने जाने लगीं।
-
यास्मीन की एक बेटी की मां है। उनकी बेटी का नाम तान्या शेख है। तस्वीर में यास्मीन अपने पति के साथ दिख रही हैं।