-
क्रिकेट में एक गेंदबाज की क्या अहमियत होती है ये तो सभी जानते हैं। और जब बात टी 20 मैच की हो तो फिर सबकी आशा भरी नजरें गेंदबाजों की ओर ही उठती हैं। टी 20 मैच में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंकता है तो उसे एक बड़ी उपलब्धि समझा जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही गेंदबाजों से मिलवायेंगे, जिन्होंने टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।
-
इन्हे तो आप जानते ही होंगे। भारतीय टीम के मशहूर गेंदबाज इरफान पठान टी20 क्रिकेट वर्ष 2005 से खेल रहे हैं। इरफान पठान ने कुल 170 मैचों में 575.1 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 13 ओवर मेडेन फेंके हैं। इरफान का बेस्ट बॉलिंग स्कोर 5 रन पर13 विकेट का है।
-
वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में सैमुअल बद्री का नाम भी शामिल है। वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। सैमुअल ने अब तक कुल 153 टी 20 मैच खेले हैं और अपने टी 20 करियर में उन्होंने कुल 542.3 ओवर फेंके हैं जिनमें से 19 ओवर मेडेन फेंके हैं। टी 20 करियर में वो अब तक 151 विकेट ले चुके हैं और इनका बेस्ट बॉलिंग स्कोर 5 रन पर 22 विकेट का है।
-
भारतीय टीम बेहतरीन स्पिनर प्रवीन कुमार ने साल 2007 से अब तक कुल 166 टी 20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम में अब तक टी20 में सबसे ज्यादा 19 मेडेन ओवर प्रवीन कुमार के द्वारा ही फेंके गये हैं। प्रवीण कुमार ने अब तक कुल टी 20 मैच में 584.3 ओवर फेके हैं।
-
वेस्टइंडीज के दूसरे बेहतरीन स्पिनर्स सुनील नारायन ने साल 2011 से लेकर अब तक कुल टी 20 में 208 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 794.2 ओवर फेंके हैं। जिसमें 17 ओवर मेडेन फेंके और 261 विकेट लिए हैं। नारायन का बेस्ट गेंदबाजी स्कोर 5 रन पर 19 विकेट का है।
-
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के स्पिनर अल्फांसो थॉमस ने साल 2004 से 2015 के बीच कुल 225 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 759.4 ओवर फेंके। थॉमस ने अपने करियर में कुल 15 बार मेडेन ओवर फेंके , और साथ ही टी 20 मैचों में 263 विकेट भी लिए हैं।
-
श्रीलंका के मशहूर दांये हांथ के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने साल 2004 से टी20 क्रिकेट में कदम रखा। मलिंगा ने कुल 222 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 809.5 ओवर की गेंदबाजी की हैं। मलिंगा ने कुल 13 ओवर मेडन फेंके हैं। मलिंगा का बेस्ट गेंदबाजी स्कोर 6 रन पर 7 विकेट का है।