-
मार्टिन गप्टिल : न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को इस साल आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। आईपीएल में मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, यही वजह रही कि फ्रेंचाइजियों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। गप्टिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ा। ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में शतक जड़ते ही गप्टिल टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए। गप्टिल ने अंतरराट्रीय टी20 करियर में कुल 2,188 रन बना लिए हैं। (फोटो सोर्स- AP)
-
ब्रेंडन मैकुलम : मार्टिन गप्टिल के बाद यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही एक विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है। ब्रेंडन मैकुलम के नाम 71 टी-20 मैच में 2,140 रन बनाने का रिकॉर्ड है। मैकुलम टी-20 के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। हालांकि , मैकुलम अब न्यूजीलैंड की तरफ से नहीं खेलते लेकिन आईपीएल में इस साल वो आरसीबी की तरफ से खेलते नजर आएंगे। टी-20 करियर में मैकुलम ने 13 अर्धशतक और दो शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। (फोटो सोर्स- AP)
-
भारतीय
-
तिलकरत्ने दिलशान : श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 2006 से लेकर 2016 तक 80 टी-20 मैच खेलते हुए 1889 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाया। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
शोएब मलिक : पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। मलिक ने 92 मैचों के दौरान 1821 रन बनाए हैं। (फोटो सोर्स- AP)
