-
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे 23 नवंबर को अपनी पहली एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल इसी दिन कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 27 नवंबर को मुंबई के ताज होटल में शाही रिसेप्शन दिया था, जिसमें तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। सागरिका और जहीर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले साल के मैरिज रिसेप्शन की खास तस्वीर शेयर कर एक-दूसरे को एनिवर्सरी की बधाई दी है। तस्वीर में जहीर खान डिजाइनर शेरवानी में दिख रहे हैं तो हाथों में मेहंदी लगाए सागरिका पूरे श्रृंगार में नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत सूट पहना है। (All pics- Sagarika Ghatge Instagram)
आज सागरिका और जहीर की यह पहली सालगिरह है तो धूमधाम से जश्न मनाया जाना तो लाजिमी है। हालांकि फिलहाल दोनों ने सिर्फ तस्वीर ही शेयर की हैं। सागरिका-जहीर ने धूमधाम से शादी करने की बजाए सिंपल कानूनी शादी की थी। दोनों के परिवार वालों को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं थी। 2017 में दोनों ने आज के दिन मुंबई में अपने घर मे रजिस्टर मैरिज की थी। -
बता दें कि जहीर खान ने इंटर रिलीजन शादी पर कहा था कि वो न निकाह करेंगे और न ही फेरे लेंगे लेकिन शादी जरूर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि शादी के कार्यक्रम वैसे ही होंगे, जैसे कि होते आए हैं और बाद में उन्होंने वैसा ही किया।
गौरतलब है कि पिछले साल 2017 के आईपीएल सीजन में टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तानी के दौरान से ही जहीर खान, सागरिका को डेट कर रहे थे। -
शादी से पहले इस जोड़ी ने 'आईपीएल 10' के दौरान ही गोवा में सगाई कर ली थी। सागरिका के मुताबिक, जहीर ने उन्हें सरप्राइज दिया था और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को रिंग के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर सगाई की जानकारी दी थी।
दोनों के रिश्ते का खुलासा युवराज सिंह की शादी के दौरान हुआ था। युवी की शादी में जहीर गर्लफ्रेंड सागरिका के साथ पहुंचे थे, जिसके दोनों मीडिया की सुर्खियों में आए। -
सागरिका-जहीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
-
एक साल से दोनों लगातार विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। बहुत ही कम मौकौं पर वह किसी कार्यक्रम में नजर आते हैं।
