-
क्रिकेट में मैच जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग के साथ क्षेत्ररक्षण भी बराबर का महत्व रखता है। किसी टीम के लिए बल्लेबाज चाहे रनों का कितना भी ढ़ेर लगा दे, अगर क्षेत्ररक्षण के दौरान उसकी टीम के खिलाड़ी कैच छोड़ते हैं, मिस फील्डिंग करते हैं, रन आउट के मौके गवांते हैं तो विपक्षी टीम के पास कितना भी बड़ा लक्ष्य हासिल करने का मौका बना रहता है। किसी भी टीम का गेंदबाज सिर्फ बोल्ड, कॉट एंड बोल्ड और पगबाधा के जरिए विकेट नहीं हासिल कर सकता। वह बल्लेबाजों से गलतियां करवाता है और ये गलतियां कैच के रूप में क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ियों को बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजना का मौका देती हैं। यदि क्षेत्ररक्षक कैच ही ना पकड़ें तो इससे गेंदबाज का आत्मविश्वास कमजारे होता है। हम आपको विश्व क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहें हैं जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी के आलावा क्षेत्ररक्षण में भी अपनी अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सवार्धिक कैच पकड़ा है…(Photo: CSL)
-
महेला जयवर्धने: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 652 मैचों की 768 पारियों में 440 कैच लपके हैं।(Photo:CSL)
-
रिकी पोटिंग: आॅस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो बार विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग जितने अच्छे बल्लेबाज थे, उतने ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे। रिकी पोटिंग ने अपने करियर में 560 मैचों की 717 पारियों में कुल 364 कैच लपके हैं। (Photo:CA)
-
जैक्स कैलिस: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान आॅलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने करियर में 519 मैचों की 664 पारियों में कुल 368 कैच पलके हैं। जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका के लिए स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते थे।(Photo: CSA)
-
राहुल द्रविड़: भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 509 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 571 पारियों में कुल 334 कैच लपके। राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में स्लिप के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार किया जाता है। (Photo: BCCI)
-
स्टीफेन फ्लेमिंग: जब क्षेत्ररक्षण की बात आती है तो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग का नाम भी काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। स्टीफेन फ्लेमिंग मैदान पर काफी चपल क्षेत्ररक्षक माने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 396 मैचों की 480 पारियों में 306 कैच पकड़े हैं।(Photo: BCCI)
ग्रीम स्मिथ: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के साथ ही शानदार क्षेत्ररक्षक थे। स्मिथ स्लिप में फील्डिंग करते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 347 मैचों की 454 इंनिंग्स में 292 कैच लपके। (Photo:CSA) -
मार्क वॉ: आॅस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ भी मैदान पर अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 372 मैचों की 488 पारियों में 289 कैच लपके। (Photo:CA)
ब्रायन लारा: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा जितने अच्छे बल्लेबाज थे, उतने ही शानदार क्षेत्ररक्षक भी थे। वो स्लिप पोजिशन पर फील्डिंग करते थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के 430 मैचों की 537 पारियों में कुल 284 कैच लपके। (Photo: WIC) -
एलेन बॉर्डर: आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर भी एक लाजवाब क्षेरक्षक थे। उन्होंने कुल 429 मैचों की 547 पारियों में 283 कैच लपके।(Photo: CA)
-
रॉस टेलर: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर अपनी बल्लेबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण से भी टीम को महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 339 मैचों की 406 पारियों में 281 कैच लपके हैं और सर्वाधिक कैच लपकने वाले प्लेयर्स की सूची में दसवें स्थान पर हैं। आने वाले दिनों में वो इस सूची में और उपर पहुंच सकते हैं। (Photo: CNZ)
