-
भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा इस समय एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं। इस बात को उन्होंने कई बार साबित भी किया है। इसी साल पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साहा ने गजब की विकेटकीपिंग कर सभी को हैरान कर दिया था। मैच के दौरान विकेट के पीछे स्टीव ओ कीफ का हवा में उड़ते हुए कैच लेकर साहा ने बता दिया था कि धोनी के बाद अगर कोई भारतीय टीम का विकेटकीपर बन सकता है तो वो सिर्फ साहा ही हैं।
-
इस मैच के दौरान साहा का कैच इतना शानदार था कि कप्तान विराट कोहली काफी देर तक उनको गले से लगाए रहे और शाबाशी दी। गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से 2014 में संन्यास लेने के बाद से ही भारत के प्रमुख विकेटकीपर बने हुए हैं। साहा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने एक तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में वह विकेटकीपर-बैट्समैन बन गए।
-
वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो पर्शनल लाइफ में साहा काफी रोमांटिक रहे हैं।
-
साहा ने सोशल मीडिया के ‘ऑरकुट’ साइट पर एक लड़की को अपना दिल दे बैठे थे। दरअसल, साहा की वाइफ देब्रती को साहा ने पहली बार ऑरकुट पर ही देखा था। इसके बाद उनकी लव स्टोरी शुरु हुई थी। शादी ने जिस ऑरकुट वाली को दिल दिया और उसी से शादी की। साहा दो बच्चों के एक बेटी के पिता हैं।
साहा के लिए विकेट के पीछे और बल्ले दोनों तरह से यह सत्र काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडेन गार्डंस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर मैन ऑफ द मैच बने थे। साहा इस समय भारत-श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं।