-
सर्च इंजन गूगल ने हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों की लिस्ट जारी की है। इनमें से एक लिस्ट में दुनिया भर के एथलीट भी शामिल हैं। गूगल ने 2023 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। चलिए जानते हैं इन खिलाड़ियों के नाम।
-
Damar Hamlin
डामर हैमलिन एक प्रोफेशनल अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर हैं जो नेशनल फुटबॉल लीग में बफ़ेलो बिल्स नामक टीम के लिए खेलते हैं। इसी साल 2 जनवरी को फुटबॉल के मैदान में नेशनल फुटबॉल लीग के दौरान उनके सीने पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टर्स ने बताया था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। गूगल सर्च में इस साल डामर का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया गया। (Photo Source: @d.ham3/instagram) -
Kylian Mbappé
किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले फुटबॉलर हैं, जो लीग 1 क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं और फ्रांस टीम के कप्तान भी हैं। (Photo Source: Kylian Mbappé/Facebook) -
Travis Kelce
ट्रैविस केल्स एक नेशनल फुटबॉल लीग स्टार हैं जो कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं। इस साल वह अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रहे थे। खबर आई थी कि वह हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट को डेट कर रहे हैं। (Photo Source: Travis Kelce/Facebook) -
Ja Morant
जा मोरेंट एक प्रोफेशनल अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। इस साल उनका नाम गूगल सर्च पर चौथा सबसे ज्यादा सर्च किया गया। (Photo Source: Ja Morant/Facebook) -
Harry Kane
हैरी केन इंग्लैंड के फुटबॉलर है जो प्रीमियर लीग क्लब टोटेनहम हॉटस्पर के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते हैं। इस साल उनका नाम गूगल पर पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। (Photo Source: Harry Kane/Facebook) -
Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच एक सर्बियन प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर हैं। इस साल उन्होंने अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता था। वह इस साल 24ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी भी बने थे। (Photo Source: Novak Djokovic/Facebook) -
Carlos Alcaraz
कार्लोस अलकराज एक स्पेनिश प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर हैं। 20 साल के कार्लोस ने इस साल अपने करियर का पहला विंबलडन खिताब जीता था। (Photo Source: @carlitosalcarazz/instagram) -
Rachin Ravindra
रचिन रवीन्द्र भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के एक युवा क्रिकेटर हैं। रचिन रवीन्द्र के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम भी राहुल के ‘रा’ और सचिन के ‘चिन’ से लिया है। रचिन का नाम 2023 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में नामित किया गया था। (Photo Source: @rachinravindra/instagram) -
Shubman Gill
शुभमन गिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं। इस साल शुभमन ने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जा रहा था, जिसके चलते वह इस साल चर्चा में बने हुए थे। (Photo Source: Shubman Gill/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इस साल गूगल मैप्स पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये स्टेडियम, टॉप 7 में एक नाम भारत से भी)