-
क्लब मैच में आखिर के दो ओवर में 7 विकेट गिर गए, जबकि सिर्फ 1 रन ही बन सका। (प्रतीकात्मक फोटो)
-
न्यूजीलैंड: 1 जुलाई 2008 को एबरडीन में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने विपक्षी टीम को 403 रन का विशाल टारगेट दिया। इस मुकाबले को आयरलैंड 290 रनों से हार गया।
-
ऑस्ट्रेलिया: 4 मार्च 2015 को पर्थ में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को 275 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं 27 फरवरी 2003 को एक अन्य मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 302 रन का टारगेट रखा, जिसे विपक्षी टीम 256 रन के विशाल अंतर से हार गई।
-
साउथ अफ्रीका: 22 अक्टूबर 2010 को बेनोनी (साउथ अफ्रीका) में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 400 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे मुकाबले को 272 रन से हार गई। इसके अलावा 11 जनवरी 2012 को पार्ल (साउथ अफ्रीका) में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए मेजबान टीम ने 302 रन का टारगेट दिया। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 258 रन से हारा। वहीं सिडनी में 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 257 रन से जीत हासिल की थी।
-
भारत: 19 मार्च 2007 को वर्ल्ड कप के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और बरमूडा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें 414 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बरमूडा को 257 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा 25 जून 2008 को टीम इंडिया ने कराची में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ 256 रन से जीत हासिल की थी।
-
पाकिस्तान ने 18 अगस्त 2016 को डबलिन में आयरलैंड को 338 रन का टारगेट दिया, जिसे विपक्षी टीम 255 रन से हार गई थी।
-
श्रीलंका ने 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह में भारत के सामने 300 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया इस मैच को 245 से हारी।
