-
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से पिछले साल अक्टूबर में स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज अफरीदी ने संन्यास ले लिया था। उसी समय इस देश को दूसरा अफरीदी मिल गया था। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी के बारे में, जिनके खेलने के अंदाज से अब हर किसी को लगने लगा है कि उनके अंदर अफरीदी जैसा ही हुनर है। जिस तरह अफरीदी ने 21 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में अपना स्थान बनाया था, ठीक वैसे ही 17 साल की उम्र में शाहीन ने भी अपनी कामल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। दिलचस्प ये भी है कि शाहीन का सरनेम भी शाहिद अफरीदी से मिलता है। युवा खिलाड़ी के रूप में शाहीन का आना पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए वाकई दिलचस्प है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शाहीन ने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान लाहौर कलन्दर्स ओर से खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था। लाहौर कलन्दर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच हुए मैच में शाहीन ने जो खेल दिखाया, वह वाकई बेहद दिलचस्प था। मुल्तान की टीम में अहमद शहजाद, कुमार संगकारा, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाज थे, जिसके चलते पहले हर किसी को लगा कि लाहौर कलन्दर्स के पसीने छूटने वाले हैं, क्योंकि 8.1 ओवर में 61 रनों तक मुल्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा था। लेकिन इसके बाद शाहीन ने अपनी गेंदबाजी से इस खेल में उलट-फेर कर दिया।(फोटो सोर्स- ट्विटर) -
मुल्तान का जैसे ही 9वां ओवर आयातो पहले सुनील नरेन ने संगकारा का विकेट लिया। इसके बाद शाहीन ने 3.4 ओवर में 4 रन देते हुए लगातार 5 विकेट ले डाले। शाहीन ने इस मैच के 16वें ओवर में 2 रन लुटाते हुए 3 विकेट ले लिए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शाहीन ने अपने लास्ट ओवर की 3 गेंद पर जुनैद खान और मोहम्मद इरफान के रूप में दो विकेट झटके। बता दें कि टी20 क्रिकेट में अब तक सबसे अच्छा रिकॉर्ड काउंटी टी20 क्रिकेट में समरसेट के एवी सुपइया के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2011 में कार्डिफ के मैदान पर ग्लामोर्गन के खिलाफ 3.4 ओवर में 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं, शाहीन ने 3.4 ओवर में 4 देते हुए 5 विकेट लिए हैं। शाहीन के रूप में पड़ोसी देश को शानदार गेंदबाज मिला है। शाहीन के जरिए पाककिस्तान के क्रिकेट को सफलता की नई उंचाई पर पहुंचा सकते हैं। -
शाहीन के इस प्रदर्शन को देखने के बाद दिग्गज स्पिनर और बल्लेबाज रहे शाहिद अफरीदी ने उन्हें बधाई दी। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'शाबाश शाहीन शाह अफरीदी, चैंपियन बनने की राह पर। लाहौर कलन्दर्स के लिए थोड़ी खुशी। उनके लिए बेहद खुश हूं।' (PHOTO Source- Agency)
इससे पहले शाहीन ने 2017 में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में विस्फोटक शुरुआत करते हुए रावलपिंडी के खिलाफ खान रिसर्च लेबोरेटरी (केआरएल) की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 15 ओवरों में 39 रन देकर 8 विकेट झटके थे। लिहाजा, इसी के साथ उन्होंने 47 साल पुराना नदीम मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मलिक ने 1973-1974 में अपने डेब्यू मैच में 58 रन देकर 8 विकेट झटके थे। शाहीन ने मैच की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। (फोटो सोर्स- फेसबुक) -
क्रिकेट ग्राउंड में शाहीन।