-
विराट कोहली का बल्ला रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। वनडे हो, विश्व टी-20 या आईपीएल कोहली का बल्ला हर फार्मेट में रन उगल रहा है। हर मैच कोहली को बेहतर से और बेहतर बना रहा है। उनकी बल्लेबाजी ने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर
-
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक सीजन में तीन शतक लगाए हैं। आईपीएल 9 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए। शानदार 55 बॉल पर 109 रनों की पारी खेल कर इस सीजन का तीसरा शतक लगाया।
कोहली ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में किसी एक सीजन में बनाए सार्वधिक रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इससे पहले कोहली ने 2013 में 16 मैच खेल कर 634 रन बनाए थे जबकि आईपीएल 9 के महज 11 मैचों में 677 रन बना डाले है। -
शनिवार (14 मई) को खेले गए मैच में एबी डिविलयर्स और विराट कोहली के बीच हुई 229 रन की साझेदारी आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल और दिलशान के नाम था। 2013 के आईपीएल संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे गेल और दिलशान के बीच पहले 167 रन की साझेदारी हुई थी।
-
इस मैच में डिविलयर्स जब 43 गेंदों का सामना करते हुए 100 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब कोहली 40 गेंदों पर सिर्फ 51 पर थे। तब 16 ओवर खत्म हो गए थे। 17 और 20 ओवर के बीच कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन ठोक डाले। यानि कोहली ने कुल मिलाकर 55 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए।
आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक मैच में दो शतक बने हों लेकिन शनिवार 14 मई को लायंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली और डिविलियर्स ने शतक जमाया। -
इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 144 रन से जीता जो आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 248 रन के खिलाफ गुजरात लायंस सिर्फ 104 रन बना पाया। इससे पहले सबसे ज्यादा अंतर से जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था। 2008 के संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर 140 रन से जीता था।
-
विराट अब वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। विराट ने 161वीं पारी में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स के नाम था।
विश्व टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। उन्होंने 40वीं पारी में 16वां अर्धशतक लगाए हैं -
विश्व टी20 में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट ने 43 मैच में 1641 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट रहा है 135.1 का। वहीं उनके् बाद रोहित शर्मा ने 60 मैच में 1292 रन अपने नाम किए हैं।
-
विराट ने विश्व टी20 में 58.6 की औसत से रन बनाए हैं। जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मौजूद एरॉन फिंच हैं। एरॉन ने 38.9 की औसत से ही रन जोड़े है।
-
विराट इस साल विश्व टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होने अबतक 13 मैच में 625 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।