क्रिकेट के दीवाने तो आप जरूर होंगे और कोई न कोई क्रिकेटर तो आपका फेवरेट होगा ही। आप जिन क्रिकेटरों के दीवाने हैं उनके बारे में सारी जानकारी रखने का शौक भी आप जरूर रखते होंगे। आपके इस काम में थोड़ी सी मदद करने की कोशिश हम करेंगे। आपके फेवरेट स्टार्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर हम हाजिर हुए हैं। क्या आपने कभी खिलाड़ियों की जर्सी नंबर पर गौर किया है? क्या आपने कभी सोचा है कि जिस नंबर की जर्सी वे पहनते हैं उसकी कहानी क्या है या हो सकती है? तो आइए आपको बताते हैं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के जर्सी नंबर की कहानी। (Source: Express Archive) एमएस धोनी- धोनी की जर्सी का नंबर 7 है। इसकी वजह आपको काफी दिलचस्प लगेगी। उनका जन्म 7 तारीख (7 जुलाई, 1981) को हुआ था और जर्सी का नंबर भी इसी लिए 7 है। (Source: Express Archive) वीरेंद्र सहवाग- किसी समय सहवाग 44 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन वह उनके लिए कुछ खास लकी साबित नहीं हो पाई। इसके बाद ही उन्होंने बिना किसी नंबर की जर्सी पहनना शुरू कर दिया। (Source: Express Archive) विराट कोहली- 18 नंबर विराट कोहली के करियर की शुरुआत से ही उनके साथ जुड़ा रहा है। U-19 के दिनों से ही विराट 18 नंबर की जर्सी पहनते थे। एक वेबसाइट Cric Tracker के मुताबिक कोहली का 18 नंबर से भावनात्मक लगाव है। उनके पिता की मृत्यु 18 दिसंबर 2006 को हुई थी और उस समय वह 18 साल के थे। तभी से विराट की जर्सी का नंबर 18 है। (Source: Express Archive) रोहित शर्मा- जर्सी के लिए 45 नंबर की सलाह रोहित शर्मा को उनकी मां ने दी थी। रोहित की मां ने उन्हें U-19 के दिनों में 45 नंबर अपनाने की सलाह दी थी। (Source: Express Archive) युवराज सिंह- युवराज सिंह के जन्मदिन की तारीख और जर्सी का नंबर भी एक है। 12 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है और वह इसे काफी लती मानते हैं इसलिए उनकी जर्सी पर 12 नंबर है। (Source: Express Archive) यूसुफ पठान- 999 को आप यूसुफ पठान का किसी मैच में मारे गए सबसे ज्यादा रन मत समझिएगा। इस नंबर की भी दिलचस्प कहानी है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यूसुफ 9 नंबर की जर्सी चाहते थे लेकिन वह नंबर किसी और खिलाड़ी को पहले से ही मिला था। इसके बाद उन्होंने 18 नंबर(9+9) लेना चाहा लेकिन वह भी उन्हें नहीं मिल सका। आखिर में उन्होंने तीन 9 एक साथ रख कर 999 नंबर हासिल किया। (Source: Express Archive) हार्दिक पांडया- 228 हार्दिक का जर्सी नंबर है। दरअसल यह नंबर उनका हाइ स्कोर है जो उन्होंने बड़ौदा की U-16 टीम में खेलने के दौरान बनाया था। (Source: Express Archive)
