-
रूस ने अब तक कई इंटरनैशनल टूर्नामेंटों को अपने देश में आयोजित किया है, लेकिन इस साल पहली बार रूस फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक यहां कई मैचों का आयोजन किया जाएगा। रूस में फुटबॉल को लेकर फैंस की दीवानगी अक्सर देखी जाती रही है। फीफा वर्ल्ड कप का इंतजार फैंस अभी से ही काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फुटबॉल खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट से पहले अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं रूस की फुटबॉल मैच रेफरी एकातेरिना कोस्ट्युनिना (Ekaterina Kostyunina) के बारे में… (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली एकातेरिना रूस की सबसे ग्लैमरस फुटबॉल रेफरी मानी जाती हैं। मूल रूप से साइबेरियन शहर की रहने वाली एकातेरिना फुटबॉल फैंस के बीच खिलाड़ियों से ज्यादा पॉपुलर हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर रेफरी एकातेरिना में ऐसी क्या बात है? तो आइये आपको एकातेरिना के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
क्रास्नोयार्स्क स्टेट शैक्षणिक यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम की तरफ से एकातेरिना फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। 12 साल की उम्र से एकातेरिना फुटबॉल खेल रही हैं। फुटबॉल की वजह से उन्होंने अपनी डासिंग क्लास तक को पीछे छोड़ दिया। वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय फुटबॉल ग्राउंड में बिताना ही पसंद करती थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) एकातेरिना फुटबॉल खेलने के साथ-साथ अपना ध्यान मैच रेफरी बनने की तरफ फोकस किया। वह इस पेशे को गंभीर लेकर फीफा फुटबॉल मैच के लिए रेफरी करने का सपना देखने लगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) 22 साल की एकातेरिना अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब एक लाख है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
किसी ग्लैमर-मॉडल की तरह दिखने वाली इस रेफरी के मुताबिक आज तक पिच पर उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई है। एकातेरिना की लाइफ स्टाइल भी किसी मॉडल से कम नहीं है, वह महंगे कपड़े पहनना पसंद करती हैं। इसके साथ ही वह अपनी डाइट और फिगर का भी खासा ध्यान रखती हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
