-
हसन रजा :- छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने का जुनून लिए पाकिस्तान का यह बल्लेबाज 14 साल की उम्र में ही अपना डेब्यू मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेल लिया था। हसन रजा ने 24 अक्टूबर 1996 को एपना पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं 2005 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल सन्यास ले लिया। (फोटो सोर्स – यू-ट्यूब)
-
मुश्ताक मोहम्मद :- पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक मोहम्मद 26 मार्च 1959 को अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस दौरान उनकी उम्र महज 15 साल की थी। (फोटो सोर्स -ईएसपीएन क्रिकइंफो)
-
आकिब जावेद :- 10 फरवरी 1989 को न्यूजीलैंड टीम के सामने एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोटी उम्र 16 साल में ही डेब्यू कर लिया था। इस खिलाड़ी का नाम आकिब जावेद था। जावेद ने अपने करियर में 22 टेस्ट और 163 वनडे मैच खेले हैं। (फोटो सोर्स -ईएसपीएन क्रिकइंफो)
-
सचिन तेंदुलकर :- सचिन तेंदुलकर की उम्र जब 16 साल की थी तभी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया था। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले सचिन को देख उस समय पाक गेंदबाजों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था लेकिन आज सचिन को क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा दिया जाता है। (फोटो सोर्स -ईएसपीएन क्रिकइंफो)
-
आफताब बलोच :- पाकिस्तानी प्लेयर आफताब बलोच का क्रिकेट करियर काफी छोटा रह। 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1969 में पहला टेस्ट खेलने वाले आफताब ने अपने करियर में महज दो टेस्ट मैच ही खेले। (फोटो सोर्स -ईएसपीएन क्रिकइंफो)
ताल्हा जुबैर :- बांग्लादेशी खिलाड़ी जुबैर ने 16 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 2002 में अपना पहला टेस्ट खेल लिया था। जुबैर अब तक बांग्लादेश की तरफ से 7 टेस्ट और 6 वनडे मैच में खेल चुके हैं। (फोटो सोर्स -ईएसपीएन क्रिकइंफो)