स्कॉट बोसवेल (Scott Boswell) : इंग्लैंड क्रिकेटर स्कॉट बोसवेल मीडियम पेसर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है। लेकिन बोसवेल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे भुलाने में उन्हें दस साल का समय लग गया। दरअसल, लॉर्ड्स में खेले गए एक मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर डालने के लिए 14 गेंदों का इस्तेमाल किया था। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो) -
डैरल टफी (Daryl Tuffey) : न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज डैरेल टफी अपनी क्रिकेट लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। 2005 में टफी का एक सेक्स टेप भी सामने आया था। उसी साल टफी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के सामने 14 गेंदों का एक ओवर किया था। जिसमें 4 वाइड और 4 नो बॉल शामिल थे। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो)
-
कर्टली एम्ब्रोस(Curtly Ambrose) : क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का डर हगमेशा से ही बल्लेबाजों के अंदर होता रहा है। ऐसे ही एक वेस्टइंडीज के गेंदबाज थे कर्टली एम्ब्रोस। कर्टली ने अपने गेंदबाजी के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी थी। लेकिन 1997 में उन्होंने एक ऐसा ओवर फेका जिसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं। उन्होंने टेस्ट मैच के दौरान एक ही ओवर में 9 नो बॉल फेंककर उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। इस ओवर में उन्होंने कुल 15 गेंद डाले थे। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो)
-
मोहम्मद सामी( Mohammed Sami) : पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने एक दौर में अपनी तेज रफ्तार के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन सामी लगातार टीम के साथ जुड़े नहीं रहे। कभी उनकी फॉर्म ने उनका साथ नहीं दिया तो कभी फिटनेस सही नहीं की वजह से वह टीम से बाहर हो गए। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ सामी ने एक ही ओवर में 4 नो बॉल और 7 वाइड डालकर 17 गेंदों का एक ओवर डाला था। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो)
बर्ट वेंस (Bert Vance) : न्यूज़ीलैंड के अंदर खेले गए एक घरेलू मैच के अंदर बर्ट वेंस नामक गेंदबाज ने 22 गेंदों का एक ओवर डाला था। इस ओवर को आज भी क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब ओवर माना जाता है। (फोटो सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो)