-
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 17 दिसंबर 1992 को जोहान्सबर्ग में जन्मे क्विंटन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत दिसंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के साथ की थी। इसके अगले ही माह उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिला। क्विंटन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट फरवरी 2014 में खेला। आइए जानते हैं मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले इस बल्लेबाज की लव स्टोरी के बारे में… (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
आपने डिकॉक को मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात करते हुए कई दफा देखा होगा, लेकिन शायद ही आपको इस बात की जानकारी होगी कि डिकॉक मैदान पर ही अपना दिल हार बैठे थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) एक खूबसूरत चीयरलीडर को देखकर मैच के दौरान ही डिकॉक का दिल उन पर आ गया। साशा हर्ले नामक चीयरलीडर को देखकर यंग विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक को उनसे लव एट फर्स्ट साइट हो गया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
चैंपियंस लीग टी-20 में हाइवेल्ट लायंस की तरफ से खेलते हुए डिकॉक ने 51 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक अहम जीत दिलाई। इस मैच में साशा हर्ले बतौर चीयरलीडर वहां मौजूद थीं। मैच जीतने के बाद वह डिकॉक को बधाई देने गईं और यही डिकॉक को उनसे प्यार हो गया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
डिकॉक की शानदारी पारी देखकर साशा उनसे काफी इंप्रेस हो गईं थी। उस समय इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं था कि डिकॉक उन्हें देखते ही पसंद कर लेंगे। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हो गई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कुछ दिनों बाद डिकॉक ने हिम्मत कर साशा से फोन नंबर मांगा और फोन पर दोनों की बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया। डेट करने के बाद दोनों ने एक होने का फैसला किया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
दोनों ने सितंबर 2016 में शादी कर अपने रिश्ते को नाम दिया। क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन इन दिनों भी शानदार रहा है, हाल ही मे भारत के खिलाफ उन्होंने टीम के लिए 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
