-
भारत के उभरते हुए खिलाड़ी संदीप वॉरियर ने शादी कर ली है। संदीप और उनकी नई नवेली दुल्हन की तस्वीरें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। शादी के दौरान संदीप ने ब्लैक कलर का सूट पहना जबकि उनकी दुल्हन आर्थि कस्तूरीराज लाइट ब्लू कलर के लहंगे में दिख रही हैं। साथ में उनके पेरेंट्स और सुनील गावस्कर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि संदीप आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं। 2019 में संदीप ने आईपीएल में 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 7.08 की शानदार इकॉनामी रेट से 2 विकेट हासिल किए थे। संदीप वॉरियर को कोलकाता नाइट राइडर्स में कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया था। इससे पहले वह कोहली की टीम 'बैंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स' के लिए भी खेल चुके हैं। संदीप अपनी घरेलू टीम केरल के लिए भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। (All Pics- Twitter/instagram)
-
बता दें संदीप वॉरियर इंडिया ए के खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। संदीप वॉरियर अपनी गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। उनका नाम भी टीम के तेज गेंदबाजों में शामिल है।
संदीप वॉरियर ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में 10 मैचों में 44 विकेट झटके थे। साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट झटके थे। -
संदीप वॉरियर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी हैट्रिक लगाई थी। आखिरी ओवर में जब आंध्र को जीत के लिए केवल 10 रनों की जरूरत थी, तब संदीप वारियर ने हैट्रिक लेकर विपक्षी टीम को 152 पर ही रोक दिया और केरल की टीम को जितवाया था।
-
संदीप को अगस्त 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान संदीप वॉरियर 3 मैचों के लिए सस्पेंड होना पड़ा था। क्योंकि वह उन 5 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने केरल के कप्तान सचिन बेबी का विरोध किया था। सचिन बेबी का विरोध करने को लेकर संदीप के अलावा रईफी गोमेज, संदीप वॉरियर, रोहन प्रेम, के एम आसिफ और मोहम्मद अजहरूद्दीन भी सस्पेंड हुए थे।
-
शादी के दौरान अपने संबंधियों से गले लगते संदीप।
