-
क्रिकेटर करुण नायर इन दिनों अपनी नई पारी की शुरुआत में लगे हैं। कर्नाटक के इस क्रिकेटर का भले खेल करियर में कुछ खास ना हो रहा हो लेकिन पर्सनल लइफ में करुण नायर के लिए बड़ी खुशी आने वाली है। दरअसल वो शादी करने वाले हैं।(All Pics: @karunnair/Instagram)
-
करुण नायर ने हाल ही में लंबे समय से प्रेमिका रहीं शनाया टंकरीवाला को शादी के लिए प्रपोज किया है।
-
करुण नायर के शादी के प्रपोजल को शनाया ने कबूल करते हुए जवाब में हां भी कहा।
-
शनाया मे ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं आने वाले 5 महीनों में शादी करने जा रही हूं।
-
बता दें कि दोनों हाल ही में एक साथ वैकेशन पर गए थे जहां करुण ने शनाया को प्रपोज किया।
-
वैकेशन से लौटकर दोनों ने इंगेजमेंट भी कर ली है। आने वाले कुछ महीनों में दोनों के शादी की तारीख भी निकल जाएगी।
-
करुण नायर ने शनाया को प्रपोज करते हुए वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
