-
क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा हुआ खेल है। एक गेंद से ही खेल की बाजी पलट जाती है। क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद नो बॉल का असर मैच के परिणाम पर पड़ता है। क्रिकेट में नो बॉल फेकना किसी अपराध से कम नहीं माना जाता है। मैच के आखिरी पड़ाव पर फेंका गया नो बॉल बल्लेबाजी कर रही टीम में काफी फायदेमंद साबित होता है। ऐसे में गेंदबाजी टीम अपने खिलाड़ियों को सतर्क और सावधान होकर गेंद फेंकने की सलाह देती है। इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी नो-बॉल नहीं फेंकी। (Image: Indian Express Archieve)
कपिल देव- भारत को 1983 में वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने नहीं फेंका एक भी नो बॉल। कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट लिए। कपिल देव ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में एक बार भी नो बॉल नहीं फेंका। (Image: Indian Express Archieve) इयान बॉथम- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। बॉथम बल्लेबाज के साथ साथ तेज गेंदबाज भी थे। उन्होंने अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंका। 15 साल के लंबे क्रिकेट करियर में बॉथम ने 102 टेस्ट में 383 और 116 वनडे में 145 विकेट अपने नाम किए। (Image: Indian Express Archieve) इमरान खान- पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेका। उन्होंने 88 टेस्ट में 362 विकेट और 175 वनडे मैचों में 182 विकेट चटकाए। डेनिस लिली- इस पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1971 में अपने करियर की शुरुआत की और 1984 तक गेंदबाजी करते रहे। 13 साल के अपने करियर में डेनिस लिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट चटकाए. इसके साथही उन्होंने 63 वनडे मैचों में 103 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज होने के बावजूद डेनिस लिली ने कभी नो बॉल नहीं फेका। (Image: ICC Twitter) ग्रीम स्वान- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भी अपने नाम नो बॉल नहीं फेंकने का रिकॉर्ड बना रखा है। साल 2000 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले ग्रीम स्वान ने 60 टेस्ट, 79 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 255 टेस्ट, 104 वनडे और 51 टी-20 विकेट अपने नाम किए है। (Image: Indian Express Archieve)