-
स्टार स्विमर माइकल फेल्प्स को रियो ओलंपिक खेलों में शुक्रवार को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। सिंगापुर के 21 साल के जोसेफ स्कूलिंग ने पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में फेल्प्स को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल जीत लिया। यह सिंगापुर का ओलंपिक खेलों में पहला गोल्ड मैडल है। रोचक बात यह रही कि फेल्प्स दो अन्य स्विमर्स दक्षिण अफ्रीका के चाड ले क्लोस और हंगरी के लेस्लो सेश के साथ दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मैडल मिला। रियो खेलों में फेल्प्स का यह पांचवां पदक है लेकिन वे 23वां गोल्ड मैडल नहीं ले पाए। (Photo: Reuters)
-
स्कूलिंग और फेल्प्स लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। पहली बार दोनों 2008 में मिले थे, जब बीजिंग ओलंपिक्स के लिए अमेरिकन टीम ने सिंगापुर में ट्रेनिंग कैंप रखा था। (Photo Source: Twitter)
-
उस मुलाकात के बारे में स्कूलिंग ने बताया, '' वे उस कंट्री क्लब में आए जहां पर मैं ट्रेनिंग करता था। सब लोग उनकी तरफ दौड़े और कहने लगे 'माइकल फेल्प्स, माइकल फेल्प्स।' मैं भी उनके साथ तस्वीर लेना चाहता था। मैंने उनसे कहा तो वे मान गए। वह सुबह का समय था। मैं तो चकित रह गया। मैं तो अपना मुंह भी नहीं खोल पाया।'' (Photo Source: Facebook)
-
स्कूलिंग पहली बार ओलंपिक खेलों में शामिल हुए हैं। वे एशियाई चैंपियन भी हैं। उन्होंने 50.39 सैकंड का समय लिया जो कि नया रिकॉर्ड भी है। दिलचस्प बात है कि स्कूलिंग ने फेल्प्स का रिकॉर्ड ही तोड़ा। अमेरिकी स्विमर ने ने आठ साले पहले बीजिंग में यह रिकॉर्ड बनाया था।
-
स्कूलिंग ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीता था। जीत के बाद स्कूलिंग ने कहा, ''उनके(फेल्प्स) पीछे होना, साथ चलना और जश्न मनाना, पूरी जिंदगी मैं इसे याद करूंगा।'' (Photo: Reuters)
-
जोसेफ स्कूलिंग को चीयर करने के लिए सिंगापुर के राष्ट्रपति भी रियो में मौजूद थे। स्कूलिंग की जीत के बाद से सिंगापुर में जश्न का माहौल है। (Photo: Reuters)
