-
सचिन तेंदुलकर को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। सचिन ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में ढेर सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 200 मैच खेले हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन 200 मैचों में सचिन ने कुल 15921 रन बनाए हैं, जिनमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल हैं। बता दें कि सचिन ने साल 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी। सचिन के रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल माना जाता रहा है। लेकिन हाल-फिलहाल कुछ बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट पंडित इस बात की संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि ये खिलाड़ी सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को जरूर तोड़ सकते हैं। आज हम ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं। (Source: Reuters/AP)
27 वर्षीय इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। रूट अब तक 65 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 53.28 की औसत से 5701 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 37 अर्द्धशतक बनाए हैं। टेस्ट मैचों में रूट के अब तक के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। (Source: AP) -
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। कोहली ने अब तक खेले गए 66 टेस्ट मैचों में 5554 रन बनाए हैं। इस दौरान 58.26 की औसत से उन्होंने 21 शतक और 16 अर्द्धशतक बनाए। इस तरह कोहली में भी सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता दिखाई पड़ती है। (Source: Reuters)
-
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। स्मिथ अब तक 62 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 63.41 के औसत से 6151 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 24 अर्द्धशतक बनाए। स्मिथ द्वारा भी सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना है। (Source: AP)
-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक 33 साल के हैं। कुक ने 152 टेस्ट मैचों में 46.35 के औसत से 12005 रन बनाए हैं। वह 32 शतक और 55 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कुक ऐसे ही कुछ साल तक खेलते रहे तो सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। (Source: Reuters)