-
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मैच शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो गया। हालांकि, मैच पर चेन्नई में आए भयंकर तुफान के बाद खतरे के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन मैदानकर्मियों ने कोयला जलाकर विकेट को गर्मी दी और इसे खेलने के योग्य बनाया।
-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, मेहमानों की शुरूआत बेहद खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने दोनों सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स और ऐलेस्टेयर कुक का विकेट गवां दिया।
-
कप्तान कुक और कीटन जेनिंग्स के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट और मोईन अली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को खराब शुरूआत से उबार लिया। मोइन अली शतक बनाकर खेल रहे हैं, जबकी जो रूट 88 रन बनाकर आउट हो गए।
-
इसके साथ ही जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया। 88 रनों की अपनी शानदार पारी के साथ ही जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ एक ऐसा साझा रिकॉर्ड बना लिया है जो क्रिकेट इतिहास में उनसे पहले सिर्फ एक ही जोड़ी कर पाई है।
-
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के एक साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक ही टीम के दो बल्लेबाज़ों ने एक कैलेंडर ईयर में 1400 से अधिक रन बनाए हों। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो साल 2016 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में 1400 से अधिक रन बनाकर पहले और दूबसे पायदान पर काबिज़ हैं।
-
जो रूट ने साल 2016 में अब तक 31 टेस्ट इनिंग्स में 50.72 की औसत से कुल 1471 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाया है। वहीं, उनके हमवतन जॉनी बेयरस्टॉ ने इस साल अब तक 28 टेस्ट इनिंग्स में 61.20 की औसत से कुल 1469 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है।
-
जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच को लेकर कुल 11 टेस्ट मैच खेला है। उन्होंने हर टेस्ट मैच में 50 से अधिक रन का स्कोर बनाया है। क्रिकेट इतिहास में किसी भी दूसरे प्लेयर ने ऐसा नहीं किया।
-
इससे पहले क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार साल 2010 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक कैलेंडर ईयर में 1400 से अधिक रन बनाए थे।