-
मॉर्डन डे महाराजा और मौजूदा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन जिंदर महल पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन से मिलने उनके घर पहुंचे।
इस मुलाकात में महल ने उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव समारोह में आने का न्योता दिया, जो इस साल दिसंबर में नई दिल्ली में होगा। अर्जुन तेंदुलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के बहुत बड़े फैन हैं। महल ने सचिन के मॉर्डन डे महाराजा की एक टी शर्ट भी गिफ्ट की। -
इस लाइव इवेंट में मशहूर पहलवान रोमन रेन्स और सेथ रोलिन्स भी हिस्सा लेंगे। इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में डीन एम्ब्रोस भी नजर आएंगे।
-
इन दोनों के अलावा ब्रॉक लेसनर को कड़ी टक्कर दे चुके सुपरस्टार ब्राउन स्ट्रोमैन भी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।
-
सिर्फ पुरुष WWE रेसलर ही नहीं, बल्कि 8 से 9 दिसंबर तक चलने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव में महिला रेसलर एलेक्सा ब्लिस भी दिखाई देंगी।
-
इसके अलावा साशा बैंक भी इस समारोह में विरोधियों को पस्त करती दिखाई देंगी।
