-
जहां पुरुष क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे कई क्रिकेटर्स का बोलबाला है, तो वहीं महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और झूलन गोस्वामी जैसी क्रिकेटर्स सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब इन सभी क्रिकेटर्स की लिस्ट में एक और महिला क्रिकेटर का नाम शुमार हुआ है। ये हैं जेमिमा रोड्रिग्ज। जी हां, इन दिनों जेमिमा रोड्रिग्ज अपने करिश्माई खेल की वजह से सुर्खियों में हैं। जेमिमा ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पांचवें टी20 मैच के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया।
-
इस मैच में जेमिमा और मिताली ने 11.3 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। यही साझेदारी भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में कामयाब हुई।
-
जेमिमा ने इस दौरान ठीक वैसा ही खेल दिखाया, जो मिताली ने 17 साल की उम्र में 26 जून 1999 को इंटरनेशनल मैच के दौरान खेला था।
-
इस मैच में जेमिमा ने 44 रनों की पारी खेली और फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच लेकर सभी को अपना मुरीद बना लिया।
टी20 मैच में जेमिमा ने केवल 34 गेंदों का ही सामना कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 129.41 के स्ट्राइक रेट से 44 रनों की पारी खेली और मिताली के साथ 98 रनों की साझेदारी की। -
बता दें कि इससे पहले टी20 मैच में भी जेमिमा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और चार चौकों के जरिए 137.04 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए थे।
-
साल भर पहले ही 17 साल की उम्र में रोड्रिग्स अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं। जेमिमा ने अंडर 19 वनडे लीग में विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 163 गेंदों पर नाबाद 202 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले भी वह अंडर-19 में गुजरात के खिलाफ 142 गेंदों पर 178 रनों की पारी भी खेल चुकी हैं।