-
जसप्रीत बुमराह को 2013 से शायद ही कोई पहचानता हो लेकिन आज इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपनी खास जगह बना ली है। 2017 में वे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर आईसीसी की रैंकिंग में टी-20 में दुनिया के नंबर-2 गेंदबाज बन गये हैं। अब कहीं के भी बल्लेबाज इनकी गेंदों से हैरान हो जाते हैं। लेकिन इस सफलता के शिखर को उन्होंने कैसे छुआ और वे कैसे एक स्टार क्रिकेटर बने। शायद इस कहानी से आप अंजान हैं। आज हम आपको बुमराह की उस लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं जिसे सुनकर हर मिडिल क्लास परिवार के बच्चे उनसे प्रेरणा लेंगे।
-
जसप्रीत का जन्म 6 दिसंबर 1993 में अहमदाबाद के सिख परिवार में हुआ। उनके पिता जसबीर सिंह बुमराह एक बिजनेस-मेन थे, जो एक कैमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे और मां दलजीत कौर निर्माण हाई स्कूल की प्रिन्सिपल हैं।
परिवार में जसप्रीत के अलावा एक बड़ी बहन, जुहीका कौर, भी है, जिनका 2016 के शुरुआत में विवाह हो चुका है। 7 साल की उम्र में अपने पिता को खोने वाले जसप्रीत बुमराह का एक सक्जेफुल क्रिकेटर बनने का सपना महज 14 साल में शुरु हुआ था। नन्हीं उम्र में पिता के जाने के बाद बुमराह का जीवन एक ‘टर्निंग पॉइंट’ कहा जा सकता है। उनका पालन-पोषण सिंगल मदर ने किया है। इनका सफर बेहद कठनाइयों से भरा रहा। -
एक इंटरव्यू के दौरान जसप्रीत की मां ने बताया कि जब जसप्रीत 14 साल की उम्र में था तब उसके दिमाग में क्रिकेटर बनने की चाह जगी। ये बात जसप्रीत ने जब मां से कही तो वे चौंक गई और कहा बहुत बच्चे खेलते हैं कि ये आसान केल नहीं है। लेकिन जसप्रीत को खुद पर भरोसा था। अब उनकी कामयाबी देखकर मां भी बोलती हैं कि बच्चे को उसका सपना सच करने के लिए एक मौका देना चाहिए।
-
चूंकि क्रिकेट के प्रति जसप्रीत का रुझान शुरुआत घर से ही रहा। जसप्रीत दिनभर दीवार पर लगातार गेंदबाजी करता रहता। एक दिन मां ने तंग आकर कहा कि अगर खेलना है तो ऐसे बॉल फेंकों की ज्यादा शोर ना हो। इसके बाद जसप्रीत ने नायाब तरीका निकाला और वह दीवार की जगह फ्लोर स्कर्टिंग (फ्लोर को जोड़ने वाले निचले छोर) पर बॉल फेंकने लगा। यहीं से जसप्रीत ने यॉर्कर गेंदबाजी सीखी।
-
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना डेब्यू मैच 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला। इसमें उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट झटके। वह पहले प्लेयर रहे जिसने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके।
-
इस गेंदबाज ने 15 वनडे मैचों में 4.74 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22/4 रहा। वहीं बात अगर टी20 की करें तो जसप्रीत ने 24 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
-
युवराज सिंह के साथ जसप्रीत।
-
धोनी के साथ जसप्रीत।