-
Jasprit Bumrah Wedding Photos: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) संग 15 मार्च को सात फेरे लिए। क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन के सामने 'क्लीन बोल्ड' हो गए थे। दोनों की लव स्टोरी 'चोरी चोरी चुपके चुपके' आगे बढ़ती गई और अब दोनों वैवाहिक जीवन शुरू कर चुके हैं।
-
बुमराह और संजना ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। कोविड इंस्ट्र्क्शंस के चलते शादी के फंक्शन में परिवार और बेहद करीब के लोग ही शामिल रहे।
-
जसप्रीत बुमराह के जीवन के इस खास मौके पर उनकी टीम से कोई खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ। दरअसल अभी इंग्लैंड के साथ सीरीज चल रही है जिसके चलते उनके साथी खिलाड़ी व्यस्त हैं।
-
जसप्रीत बुमराह सिख हैं औऱ संजना मराठी। दोनों की शादी सिख रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई।
-
संजना गणेशन टीवी प्रजेंटर हैं औऱ खेल के बड़े-बड़े इवेंट्स होस्ट करती हैं। संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की भी एंकर रह चुकी हैं।
-
दोनों की मुलाकात क्रिकेट के किसी कार्यक्रम में ही हुई और वो मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
-
अपने प्यार को फैंस और मीडिया से सालों छिपाकर रखने वाले बुमराह ने आखिरकार संजना गोस्वामी को अपना हमसफर बना लिया है।
-
Photos: Jasprit Bumrah And Sanjana Goswami Twitter