-
आईपीएल 2018 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। क्रिकेटर्स अपनी शानदार परफॉर्मेंसेज से फैन्स का दिल जीतने लगे हैं। आईपीएल 11 का फिलहाल शुरुआती दौर चल रहा है, ऐसे में मैच हार रही टीमों के सपोर्टर्स को उम्मीद है कि ये आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। वहीं, कुछ बेहरतीन खिलाड़ी अपनी जबरदस्त परफॉमेंस से नए रिकॉर्ड भी खड़े कर रहे हैं। अभी रविवार को ही केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आईपीएल के टी-20 फॉर्मेट में खिलाड़ियों को कम समय में बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी होती है। हर खिलाड़ी के लिए ऐसा कर पाना हर बार संभव भी नहीं होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेयर्स हैं जो लंबे समय तक आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही चार इंडियन क्रिकेटर्स को बारे में बता रहे हैं जिन पर आईपीएल मुकाबलों से हमेशा के लिए बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। (Source: IPL)
-
अशोक डिंडा पर कई टीमों ने भरोसा जताया, लेकिन वे इस भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए। आईपीएल 2017 की नीलामी में उन्हें किसी टीम मालिक ने नहीं खरीदा। इस तरह से उन पर हमेशा के लिए आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। (Source: BCCI/IPL)
-
मुनाफ पटेल ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए काफी क्रिकेट खेला है। लेकिन वे बहुत लंबे समय तक अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित नहीं कर पाए। अब तो मुनाफ की उम्र भी उनके आईपीएल करियर के खिलाफ हो चली है। (Source: Express archive)
-
चेतेश्वर पुजारा को साल 2014 में आखिरी बार किंग्स इवेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेलते देखा गया था। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में बेहरतीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल के टी-20 फॉर्मेट में नहीं चल सके हैं। (IE photo)
-
ईशांत शर्मा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं। ईशांत ने आईपीएल में भी काफी गेंदबाजी की है। लेकिन वह मैच के अंतिम ओवरों में बढ़िया बॉलिंग नहीं कर पाए हैं। इसकी वजह से उनके आईपीएल करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। (Source: Express photo by Kevin D’Souza)
