टीम इंडिया के क्रिकेटर्स का बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर होना कोई नई बात नहीं है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी, हरभजन सिंह-गीता बसरा समेत तमाम सेलेब्स जहां शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसे भी तमाम क्रिकेटर हैं जिनका दिल फिल्मी एक्ट्रेस के लिए धड़का लेकिन विवाह तक बात नहीं पहुंची। इन दिनों टीम इंडिया के एक और प्लेयर का दिल अभिनेत्री के लिए धड़क रहा है। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में। उनके बारे में खबरें हैं कि वे साउथ की एक्ट्रे्स अनुपमा परमेसवरन को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में अब तक बुमराह और अनुपमा ने किसी तरह का ऑफीसियल बयान नहीं दिया है। दोनों के रिश्ते की खबर को तब से चर्चा मिली जब से जसप्रीत बुमराह ने अनुपमा परमेसवरन को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया। आइए जानते हैं अनुपमा परमेसवरन के बारे में। (All Pics- Instagram) सबसे पहले बुमराह ने अनुपमा को फॉलो करना शुरू किया था फिर एक्ट्रेस भी उन्हें फॉलो करने लगीं। दिलचस्प बात ये है कि अनुपमा से पहले बुमराह ने किसी भी अभिनेत्री को फॉलो नहीं किया। -
23 साल की अनुपमा बेहद खूबसूरत हैं, वह केरल की रहने वाली हैं। अनुपमा ने 2015 में मलयालम फिल्म Premam से करिअर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी भूमिका मेरी जॉर्ज को काफी पसंद किया गया था।
-
अनुपमा की पहली लव स्टोरी वाली फिल्म साउथ सिनेमा में सुपरहिट हुई थी। इसके बाद उन्हें तेलुगू और तमिल फिल्मों में अभिनय के अलावा असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम करने का मौका मिला।
'प्रेमम' के लिए अनुपमा को 11th Ramu Karyat Awards की ओर से मोस्ट पोपुलर एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्हें तमिल फिल्म A Aa के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। -
बता दें कि अनुपमा से पहले बुमराह का नाम साउथ इंडियन एक्ट्रेस राशी खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि जब राशी से बुमराह को लेकर सवाल किया गया था को उन्होंने कहा था, कि मैं बस यह जानती हूं कि बुमराह बहुत अच्छे प्लेयर हैं। राशी की अब शादी हो चुकी है।
