-
विराट कोहली अब एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बात सिर्फ इसी एक रिकॉर्ड की नहीं है, इस समय विराट एक नई रिकॉर्डबुक बना रहे हैं, जिसमें हर रिकॉर्ड पर सिर्फ एक ही बल्लेबाज का नाम लिखा जा रहा है, और वो हैं खुद विराट कोहली। टी-20 क्रिकेट की दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल हों या फिर एबी डिविलियर्स या फिर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदलुकर विराट हर बल्लेबाज के रिकॉर्ड के पीछे छोड़ रहे हैं। आइए, जानते हैं विराट कोहली के बल्ले से निकल रहे नए-नए रिकॉर्ड्स की कहानी
-
विराट कोहली ने आईपीएल-9 में सोमवार (16 मई 2016) तक खेले गए मैचों में 75, 79, 33, 80, 100*, 14, 52, 108*, 20, 7, 109 और 75 रनों की पारी खेल चुके हैं। उन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 733 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
-
विराट ने शनिवार (14 मई 2016) को गुजरात लॉयंस के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मैच में 55 गेदों का सामना करते हुए 109 रनों पारी खेली थी। इसी के साथ वह एक आईपीएल सीजन में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
-
विराट कोहली आईपीएल के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने तीन अलग-अलग सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा दो बार करने वाले मुंबई इंडियंस के पूर्व सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
-
27 साल के कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले साल 2016 में टी-20 इंटरनेशनल में 7 अर्द्धशतक ठोकते हुए कुल 625 रन बनाए।
-
विराट कोहली के 2016 में टी-20 मैचों (आईपीएल और इंटरनेशनल) में अब तक 1377 रन बना चुके हैं। अब उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2015 में 36 मैचों में 1665 रन बनाए थे।
14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलयर्स जब 43 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे थे, तब कोहली 40 बॉल पर सिर्फ 51 पर रन बना सके थे। उस वक्त तक 16 ओवर का खेल खत्म हो चुका था। अगले तीन ओवरों में कोहली ने सिर्फ 15 गेंद खेलीं, जिन पर उन्होंने 58 रन ठोक डाले। यानि कोहली ने कुल मिलाकर 55 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। -
14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 144 रन से मैच जीत था। आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 248 रन के खिलाफ गुजरात लायंस सिर्फ 104 रन बना पाया था। इससे पहले सबसे ज्यादा अंतर से जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था। 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 140 रन से मैच जीता था।
-
विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने 161वीं पारी में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था।
-
इंटरनेशनल टी20 में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट ने 43 मैच में 1641 रन बनाए हैं।