-
कोरोना वायरस की वजह से आधी से ज्यादा दुनिया घरों में कैद है। धंधे ठप्प बड़े हैं और खेल के मैदान भी वीरान पड़े हैं। लॉकडाउन के चलते तमाम खिलाड़ी इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। कई प्लेयर्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना की जंग से लड़ने के उपाय बता रहे हैं। खेल जगत का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो इन दिनों प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं। वह आए दिन ही वह इंस्टाग्राम पर अपने फार्महाउस की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (All Photos- ICC/Instagram)
-
आईसीसी ने भी अपने ऑफीसियल अकाउंट पर पैट कमिंस की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह जंगली जानवरों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
-
बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी मंगेतर बैकी बॉस्टन और डॉगी संग अपने फार्महाउस में रह रहे हैं। जहां पर सफारी की सैर भी करते हैं।
फार्महाउस पर इन दिनों पैट यहां रहे जानवरों की देखभाल भी कर रहे हैं। कभी वह गायों को फीड कराते दिख रहे हैं तो कभी उनके साथ फोटोशूट कराते हैं। -
आईसीसी ने भी अपने ऑफीसियल अकाउंट पर पैट कमिंस की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह जंगली जानवरों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
-
तस्वीर भी पैट कमिंस डॉगी के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं।
-
पैट कमिंस ने हाल ही में आईपीएल खेलने को लेकर बयान दिया था। आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ने कहा कि वह दर्शकों के बिना भी इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक हैं क्योंकि इससे कोविड-19 महामारी से परेशान दुनिया भर के लोगों में परिस्थितियां सामान्य होने की भावना पैदा होगी।