-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है। शनिवार के दिन यानी नीलामी के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ पचास लाख रुपये में खरीदा। वहीं रविवार के दिन यानी नीलामी के दूसरे दिन जयदेव उनादकट पर सर्वाधिक बोली लगी। हम यहां बता रहे हैं उन आठ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर सबसे ज्यादा पैसा फ्रेंचाइजी मालिकों ने लगाया। नीलामी प्रक्रिया में 360 भारतीयों सहित कुल 578 खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए दावेदारी की थी, मगर स्क्रीनिंग में 578 खिलाड़ी ही चुने गए, जिन पर टीम के मालिकों ने दांव लगाया। इस साल लीग का आयोजन सात अप्रैल से 27 मई तक होगा।
-
नीलामी के दूसरे दिन रविवार यानी आज जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। उन्नादकत के ऊपर 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगी। जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। उनादकट के लिए बोली लगने की प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही फ्रेंचाइसी खरीदना चाह रही थीं, लेकिन आखिरी में राजस्थान ने उन्हें खरीद लिया।
-
किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल पर 11 करोड़ रुपए का दांव खेला। दो करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी राहुल ने पिछली बार बेंगलुरु की टीम के लिए खेला था।
-
पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ खेलने वाले मनीष पांडेय को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा। बेस प्राइस थी एक करोड़। (फाइल फोटो)
-
40 लाख वाले कुणाल पांड्या 8 करोड़ 80 लाख रु में मुंबई इंडियिंस के हुए। कुणाल हार्दिक पांड्या के भाई हैं । (फाइल फोटो)
-
एक करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले संजू सैमसन को इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में संजू ने दिल्ली के लिए खेला था। (फाइल फोटो)
-
दो करोड़ बेस प्राइस वाले केदार जाधव को चैन्नै सुपर किंग्स ने 7.8 करोड़ में खरीदा। इस सीजन के वह सबसे महंगे भारतीय ऑलराउंडर रहे। पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की तरफ से खेले थे। (फाइल फोटो)
-
चेन्नई की टीम ने रविचंद्रन अश्विन के लिए कोई बोली नहीं लगाई । उन्हें सात करोड़ 60 लाख रुपये खर्च कर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया। (फाइल फोटो)
-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा । उन पर चेन्नई के अलावा मुंबई, केकेआर और राजस्थान ने भी बोली लगाई। कार्तिक की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी । (फाइल फोटो)