-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण में अबतक 16 मैच खेले जा चुके हैं। हर साल की तरह यह साल भी काफी रोमांचक है। इस सीजन में अब तक तीन शतक लग चुके हैं। शतक लगाने वाले इन खिलाड़ियों में दो विदेशी और एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है। आइए नज़र डालते हैं अब तक लगे इन शतकों पर –
-
इस साल का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने लगाया। संजू ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। (picture source IPL official site)
सनराइजर्स हैदराबाद इस साल की अब तक की इकलौती टीम है जिसमें दो खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 114 रन ठोके। (picture source IPL official site) -
IPL 2019: तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बने डेविड वार्नर। (picture source IPL official site)
-
इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने शतक से मात्र 1 रन से चूक गए। पृथ्वी ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 99 रन बनाए थे। (picture source IPL official site)