-
आईपीएल सीजन 11 का कारवां रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त हो गया। फाइनल में पहुचीं एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। मैच धोनी के चाहने वालों के लिए काफी अहम रहा। हर किसी को यही आशा थी कि मैच धोनी ही जीते और हुआ भी वैसा। धोनी ने भले ही मैच में अपने बल्ले का करिश्मा न दिखाया हो लेकिन उनकी जगह शेन वाट्सन हैदराबाद पर भारी पड़े और उन्होंने अकेले ही 117 रनों की धुआंधार पारी खेली। शेन वाटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विजेता बना दिया। लेकिन यहां हम आपको जीत के बाद वो पल दिखा रहे हैं जब धोनी की नन्हीं जीवा भी मैदान पर अपने नन्हें दोस्तों के बीच उसी तरह के हाव-भाव दिखाने लगी। या यूं कहें कि वह दोस्तों के बीच एक लीडर जैसे पेश आईं। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। कि कैसे जीवा धोनी अपने दोस्तों से क्रिकेट पिच पर धोनी की तरह चियर करने के लिए हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ रही हैं। जीवा की ये तस्वीर सोशल पर काफी शेयर की जा रही है। ( Photo Source- BCCI)
धोनी की तस्वीर बहुत कुछ बयां करती है, जिसमें आईपीएल 11वें सीजन की ट्रॉफी को भी उन्होंने अपने हाथ में थामा हुआ है और बेटी जीवा को भी गोद में उठाया है। साथ में साक्षी धोनी के चेहरे पर खुशी की झलक। (Photo Source- AP) मैदान पर धोनी की जीवा संग हर वो तस्वीर दिलचस्प होती है जब मैच के बाद उनकी बेटी खुद आकर पापा माही से मिलती है और वह उसे गोद में उठा लेते हैं। इसके बाद तो फैंस की नजरें भी इन दोनों पर टिकी रहती है। (Photo-Ap) तस्वीर में जीवा काफी थकी हुई लग रही है। जाहिर है जीत के बाद मैच का जश्न लंबे समय तक चला और जीवा एक बच्ची हैं तो थकान होना लाजमी हैं। चूंकि रविवार को हुए मैच में धोनी ने मैच नहीं खेला इसलिए वह बेटी जीवा के साथ ही दिखाई दिए। जीवा को थकान होने लगी तब उन्हें फ्रूटी दी गई। दिलचस्प ये है कि मैदान पर जीवा पिता धोनी को अपने हाथों से फ्रूटी पिला रही हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। (Twitter Video Screenshot) -
जीत के बाद धोनी की तरह जीवा स्माइल करते दिखाई दीं।
-
इस मैच में जीवा ने पिता धोनी के साथ खूब मस्ती की। (Photo-BCCI)
-
मैच के दौरान पहले तो साक्षी काफी टेंशन में दिखाई दीं कि कहीं सनराईजर्स ने जीत जाएं। (Photo – Instagram)
-
मैच के दौरान साक्षी धोनी के अलग-अलग जेस्चर्स।
-
मैच में वाट्सन के बाद सुरेश रैना ने शानदार मैच खेला। हाल ही उनकी तस्वीर भी ट्रॉफी के साथ नजर आई। (Suresh raina Instagram)