-
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में धोनी की शानदार पारी के बावजूद भी उनकी टीम को जीत नहीं मिली। लिहाजा, धोनी की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत उड़ रही है, लेकिन उनकी बेटी जीवा ने अपने अंदाज से फैन्स को लुभा लिया। जीवा पहले धोनी और शाहरुख के साथ काफी चर्चा में रहीं और अब युवराज की वाइफ के साथ सुर्खियों में आई हैं। सोशल मीडिया पर जीवा की क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ के साथ काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हेजल के साथ भी जीवा खूब मस्ती करते दिखीं। (All PHOTOS- Instagram)
हेजल कीच धोनी की बेटी जीवा को किस करते हुई दिख रही हैं। तस्वीर में जीवा के एक गाल पर साक्षी धोनी और दूसरे पर हेजल कीच किस करती दिख रही हैं। -
रविवार को हुए मैच के दौरान बेटी जीवा ने जब पापा से मिलने की जिद की तो वह आए और उसे गोद में उठा लिया।
-
मैच देखने आई साक्षी बेटी जीवा से पिक्चर्स कैप्चर कराती दिखीं।
-
जीवा के साथ धोनी।
