-
आरसीबी की ओर से खेलते हुए उमेश यादव ने सीजन 11 के 14 मुकाबलों में कुल 20 विकेट चटकाए। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है, जिसके बाद उमेश यादव छुट्टियों पर निकल गए हैं। हाल ही उमेश यादव ने हंग्री के बुडापेस्ट से तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ दिख रहे है। गर्मी में आईपीएल सीजन खेलने के बाद अब वह बुडापेस्ट के रैनी सीजन का मजा ले रहे हैं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उमेश ने हाथों में छाता ले रखा है। उन्होंने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा…खूबसूरत शहर बुडापेस्ट, Raining, Enjoying, Weather। (All PHOTOS- Umesh Yadav Instagram)
उमेश यादव ने 18 मई को हुए ईपीएल 2018 के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से चार ओवर के अपने स्पेल में एक मेडन सहित 25 रन देकर तीन विकेट झटके। इस मैच में उनेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने रॉयल्स को 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन के स्कोर पर रोक दिया था। -
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है और उनका शानदार क्रिकेटर करियर रहा है। टेस्ट मैच की बात करें या फिर वनडे की उमेश हमेशा टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाज साबित हुए हैं। उमेश पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने विदर्भ से भारतीय टीम के खेलना शुरु किया था। उमेश यादव में वह क्षमता है कि वे अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को धराशायी कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फील्ड में इस खिलाड़ी को किसने क्लीन बोल्ड कर दिया था। वो कोई और नहीं उनकी पत्नी तान्या थीं।
आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान ऑडियन्स में बैठी एक लड़की के हाथों उमेश अपना दिल हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने उसी से शादी भी की। आरवीसीवी के अनुसार उमेश की बीवी का नाम तान्या है। तान्या से उमेश की पहली मुलाकात आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। -
तान्या अपने एक दोस्त के साथ स्टेडियम में मैच देखने के लिए आई थीं, जो कि उमेश और तान्या का कॉमन फ्रेंड था। अपने दोस्त के कारण तान्या को उमेश से मिलने का मौका मिला। इसके बाद उमेश और तान्या अच्छे दोस्त बन गए और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
-
उमेश और तान्या की शादी 2013 में हुई। दोनों सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं।
-
उमेश की पत्नी बाकी क्रिकेटर्स की पत्नियों से अलग हैं। वह खुद को लाइमलाइट सें दूर ही रखती हैं।
-
उमेश अपनी पत्नी तान्या से बेहद प्यार करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर मैच से ज्यादा उनती तस्वीरें सिर्फ तान्या के साथ ही दिखाई देती हैं।
