-
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें जीसन का सपामन हो गया। चेन्नई सुपरकिंग्स के जीत की खबर तो हर किसी को मालूम है, जिसके बाद हर कोई जीत के जश्न में डूबा है। लेकिन यहां हम आपको आईपीएल फिनाले के जश्न के बारे में बता रहे हैं। जी हां, हैदराबाद सनराईजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले इस सीरीज की क्लोजिंग सेरेमनी का जश्न भी आयोजत किया गया था। जहां पर क्रिकेटर्स का नहीं बल्कि बी-टाउन के स्टार्स अपना जलवा बिखेर रहे थे। जी हां, अब धीरे-धीरे आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी के स्टेज पर परफोर्मेंस करने वाले स्टार्स की तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं। मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। फिनाले से पहले स्टार प्लस पर आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी दिखाई गई जिसे नाम दिया गया 'पार्टी तो बनती है'। इस शो को रणबीर कपूर ने होस्ट किया और उनका साथ दिया जहीर खान, ब्रेट ली, रवि दुबे और कार्तिक आर्यन ने। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
-
रणबीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिनाले से पहले दो घंटे के एक ‘प्रील्यूड’की मेजबानी की। इस शो को रणबीर कपूर काफी मनोरंजक तरीके से होस्ट किया। इस दौरान अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग और रेस-3 की स्टार कास्ट भी शामिल हुई। इस समारोह को ‘क्रिकेट फाइनल्स पार्टी तो बनती है’नाम दिया गया, जिसके बाद वीवो आईपीएल-2018 का फाइनल मैच हुआ।(Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
-
आईपीएल के फिनाले में सलमान जैकलीन फर्नांडिज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म रेस-3 के गानों पर डांस करते नजर आए। कैटरीना कैफ ने भी यहां अपने हॉट मूव्स दिखाए। कैटरीना ने अल्ला दुहाई पर डांस किया। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
-
जैकलीन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जैकलीन ने भी फिल्म के गाने हीरिए पर डांस किया। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
जैकलीन इस दौरान बेबी डॉल की तरह दिख रही थीं। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram) -
वहीं रेस 3 की एक्ट्रेस डेजी शाह ने अपने ग्लैमरस अंदाज का तड़का लगाया। उन्होंने अपनी झलक खुद ही इंस्टाग्राम पर दिखाई है। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
-
डेजी इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आईं। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
डेजी शाह इस दौरान काफी हॉट दिख रही थी। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram) -
डेजी के अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी धमाकेदार डांस परफोर्मेंस पेश की। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)
-
फैन के साथ कैटरीना। (Photo SSource- IPL Closing Ceremony Instagram)