-
क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल एक फेस्टिवल है, जहां पर वे पर चौके-छक्कों लगने के दौरान चिल्ला सकते हैं, डांस कर सकते हैं और अपनी फेवरेट टीम को चियर कर सकते हैं। सालों से हो रहे आईपीएल में हर बार कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग देखने को मिलता है, जिसे काफी लंबे समय तक याद किया जाता है। लिहाजा इस बार के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसे फैंस ने नोटिस किया। जिस-जिस मे रविवार को हुए RCB और KKR के बीच खेला गया मैच देखा होगा उसे ये लम्हा लंबे समय तक रहेगा। बता दें कि क्रिकेट स्टेडियम में शूट करने आए कैमरामैन का भी खास योगदान रहता है जो अपने वीडियोज और पिक्चर्स से दर्शकों का ध्यान खींचता है। स्टेडियम में फोटोग्राफर्स ने खेल के अलावा उस मिस्ट्री गर्ल की ओर भी अपना कैमरा घुमाया और उसके खूबसूरत चेहरे को कैप्चर किया। उसके हर एक्सप्रेशन को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैप्चर किया। (All Photos-Instagram)
-
रविवार रात हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में कुछ जहां कुछ फैंस आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंचे तो वहीं कुछ केकेआर को। लेकिन इसी बीच एक खूबसूरत लड़की दिखी जो यहा KKR और RCB दोनों टीमों को चियर कर रही थी। इस गर्ल ने अपने एक साइड के गाल पर RCB और एक साइड पर KKR लिखवाया था।
-
इस गर्ल के एक्सप्रेशन को एक कैमरामैन ने नोटिस किया जो कि कोहली की टीम RCB को सपोर्ट कर रहा था। बाद में कई क्रिकेट फैंस की निगाहें दोनों टीमों को सपोर्ट करने वाली मिस्ट्री गर्ल पर गईं।
-
लिहाजा इस दौरान हर किसी के दिमाग में यकी प्रश्न चल रहा था कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है जो दोनों टीमों को एक जगह सपोर्ट कर रही है।
बता दें कि इस मिस्ट्री गर्ल का नाम शिवानी पाठक है जो कि एक मेडिकल स्टूडेंट है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शिवानी के सोशल मीडिया पर 1200 फॉलोवर्स हैं।
