IPL 2017: आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रैल 2017 को हुई। ओपनिंग सेरेमनी के बाद आईपीएल के 10वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुआ। वहीं इस मैच का लुत्फ उठाने बॉलीवुड के दो दिग्गज सेलिब्रिटीस भी आए थे जिनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी धूम मचा रही हैं। (Source: Photo by Instagram) IPL 2017: बॉलीवुड की सलाम-नमस्ते जोड़ी प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने आईपीएल सीजन 10 का पहला मैच एक साथ बैठकर देखा और जमकर मस्ती की। (Source: Photo by Instagram) IPL 2017: आईपीएल के लिए प्रीति जिंटा का प्यार किसी से छिपा नहीं। आईपीएल सीरीज की किंग्स इलेवन पंजाब टीम उन्हीं की है। वहीं सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट के टाइगर नाम से जाने जाते थे। ऐसे में ये दोनों बॉलीवुड सेलेब्स क्रिकेट से कैसे दूर रह सकते हैं! (Source: Photo by Instagram) IPL 2017: आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत की ओपनिंग सेरेमनी में कई सेलिब्रिटीस ने परफॉर्म कर ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। सीजन 10 में एमी जैक्सन ने भी परफॉर्म किया। (Source: Photo by Instagram) IPL 2017: सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की ऑनस्क्रीन जोड़ी, बॉलीवुड के कुछ दिग्गज सेलिब्रिटीज कपल्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जो काफी हिट भी रहीं। (Source: Photo by Instagram) IPL 2017: जहां सैफ अभी अपनी अगली फिल्में "शेफ" और अक्षत वर्मा की "काला हांडी" की तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीं प्रीति लंबे समय से बॉलीवुड से दूरे हैं। हालांकि प्रीति जिंटा "भाइयाजी सुपरदहिट" से अपना कमबैक करने जा रही हैं जिसमें सनी देओल और अमीशा पटेल भी होंगे। (Source: Photo by Instagram)