-
इंडियम प्रीमियर लीग-2017 के 8 मैच हो गए हैं और पहले 6 दिनों में ही आईपीएल में अच्छा खेल देखने को मिला है। बल्लेबाजों ने छक्कों की बरसात की है तो दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं अभी तक बल्लेबाजों ने 2641 रन बना लिए हैं और खेल का मीटर लगातार बढ़ता जा रहा है। आइए जानते हैं आईपीएल के पहले 6 दिनों का क्या स्कोर कार्ड है।
-
केकेआर के क्रिस लिन ने 93 रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ अच्छी पारी खेली है।
-
वहीं टीम स्कोर में सनराइजर्स सबसे आगे है और टीम ने 207 रन बनाए हैं।
-
अभी तक 16 अर्द्धशतक लग चुके हैं।
-
वहीं गेंदबाजों ने 82 रन झटक लिए हैं।
-
अभी तक आईपीएल में 117 छक्के लग चुके हैं और इसमें लिन और डिविलियर्स 9 छक्के मारकर सबसे आगे है।
