-
लेडी सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली राज ने मंगलवार यानी 3 सितंबर 2019 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप पर पूरा ध्यान लगाने के लिए यह फैसला लिया है। मिताली महिला टी20 में भारत की ओर 89 मैच में सबसे ज्यादा 2364 रन बनाए हैं। मिताली वनडे वुमन्स इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं। उनके 203 मैच में 51.29 के औसत से 6720 रन हैं। वे वनडे वुमन्स इंटरनेशनल में 6000 रन बनाने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं। आइए आज हम आपको मिताली के बारे में क्रिकेट के अलावा कई राज के बारे में बताते हैं। देखिए तस्वीरें। (PTI)
-
मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। क्रिकेट के अलावा मिताली और भी कई चीजों में माहिर हैं। उन्होंने 'भरतनाट्यम' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं। मिताली का पहला प्यार भारतनाट्यम डांस था, लेकिन क्रिकेट के कारण क्रिकेट के कारण वे अपने क्लासिकल डांस पर फोकस नहीं कर पाती। लेकिन (PTI)
दरअसल, मिताली को उनके डांस टीचर ने कहा था कि या तो वे क्रिकेट चुनें या भारतनाट्यम। इसी दौरान मिताली की मां लीला राज एक अधिकारी थी और पिता एयरफोर्स में थे। लेकिन वे एयरफोर्स में होने से पहले एक क्रिकेटर भी थे। यही वजह है कि वे अपनी बेटी को क्रिकेट की दुनिया में लाए। बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए मां ने भी कई चीजों को छोड़ दिया था। यहां तक कि मिताली की मां ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी, ताकि वे क्रिकेट कोचिंग से आकर अपनी बेटी की खयाल रख सकें। (PTI) एक इंटरव्यू के दौरान मिताली ने बताया था कि बचपन में काफी लेजी चाइल्ड थीं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे क्रिकेट में कभी अपना सक्सेज करिअर बनाएंगी। (Twitter) बताया जाता है कि बचपन में जब मिताली के भाई को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती थी, तब वह मौका देखते ही गेंद को घुमा देती थी। तब क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने उन्हें नोटिस किया और कहा कि वह क्रिकेट की अच्छी खिलाड़ी बनेगी। मिताली के माता-पिता ने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और पूरी तरह से क्रिकेट के काबिल बनाया। -
मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टैस्ट मैच खेला। मिताली जब प्रथम बार अंतराराष्ट्रीय टेस्ट मैच में शामिल हुईं तो बिना कोई रन बनाए जीरो पर ही आउट हो गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने कैरियर में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़कर दिखाया और अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 2002 में बनाया। यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है।
-
मिताली ने 4 साल बाद जुलाई 2006 में फिर से इंग्लैंड का दौरा किया। सभी खिलाड़ी बहुत ट्रेनिंग लेकर वन डे इंटरनेशनल खेलने गई थीं। यह बीसीसीआई और वीमेंस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एकीकरण की ओर कदम था। मिताली की अगुआई में भारतीय टीम ने टांटन में इंग्लैंड को दूसरे टैस्ट में 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। लिहाजा इस तरह मिताली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही जमीन पर मात दे दी, जिसकी देशभर में सराहना हुई।
-
भारतीय वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुकी हैं।
-
2003 की क्रिकेट उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।
-
मिताली राज दुनिया की तमाम खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं।