6 दिसंबर 2009 को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनी थी। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने नंबर वन का तमगा अपने नाम किया था। ये भारतीय टीम की लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में जीत थी। आज आठ साल बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबव बन है। 2009 की उस टेस्ट टीम के कुछ ही खिलाड़ी अब भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आगे की स्लाइड में देखिए उस विजेता टीम के कौन थे वो 11 खिलाड़ी और क्या कर रहे हैं वो अब… -
वीरेंद्र सहवाग दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय ओपनर बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम की सभी महत्वपूर्ण विजय में उनका योगदान रहा है। सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट से 2015 में रिटायर्ड हो चुके हैं। अब टीवी पर अपनी कमेंट्री के जलवे दिखा रहे हैं।
-
मुरली विजय उस टीम सहवाग के साथ ओपनिंग करते थे। बीच में कुछ समय के लिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। हालही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कमबैक किया था।
-
भारत के सबसे सफल नंबर तीन बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हमेशा मध्यक्रम की जान रहे हैं। राहुल कई साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वो अंडर 19 A टीम के कोच हैं।
वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने कई बार महत्वपूर्ण साझेदारी की है। लक्ष्मण 2012 में रिटार्यड हो चुके हैं और अलग अलग आईपीएल टीमों से जुड़े रहे हैं। साथ ही लक्ष्मण मैच के दौरान कमेंट्री करते भी सुनाई देते हैं। भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस टीम का हिस्सा थे। सचिन 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब सचिन राज्यसभा सांसद हैं साथी ही वो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से भी जुड़े हैं। भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस टीम का हिस्सा थे। सचिन 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब सचिन राज्यसभा सांसद हैं साथी ही वो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से भी जुड़े हैं। -
युवराज सिंह कैंसर से जूझने के बाद लगातार टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। युवराज काफी समय से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। कुछ महीनों पहले ही युवराज हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।
-
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के ना सिर्फ सबसे सफल कप्तान रहे हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारत टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 विश्व कप और चैम्पियन ट्रॉफी उठाई है। धोनी 2014 में ही टेस्ट टीम से रिटार्यड हो चुके हैं और इस समय विराट कोहली की अगुवाई वाली टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा है।
जहीर खान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं। इस टीम की जीत में जहीर की गेंदबाजी का विशेष योगदान रहा है। जहीर 2015 में रिटायर्ड हो चुके हैं हालांकि वो आईपीएल में अब भी खेलते हैं। हाल ही में जहीर ने सागरिका घाटगे के साथ शादी की है। -
हरभजन सिंह के हाथों में इस टीम की स्पिन की कमान थी। हरभजन पिछले दो सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं और लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं। हरभजन गीता बसरा से शादी कर चुके हैं और हाल ही में पिता बने हैं। इसके अलावा वो आईपीएल की कई टीमों से जुड़े रहे हैं।
-
जहीर खान के साथ श्रीसंत ही इस टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे। हाल ही में श्रीसंत मैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त हुए हैं। श्रीसंत इन दिनों किसी विदेशी टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जता चुके हैं। साथ ही केरल में पिछल साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बन चुके हैं हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा श्रीसंत पिछले दिनों आई फिल्म अक्सर 2 में भी नजर आ चुके हैं।
प्रज्ञान ओझा भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। प्रज्ञान 2013 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।