-
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरियाई दौरे पर जीत के साथ आगाज करते हुए सोमवार को यहां पहले मैच में मेजबान टीम को 1-0 से मात दी। भारतीय टीम दक्षिण कोरिया के दौर पर 3-15 मार्च के बीच मेजबान टीम से पांच मैच खेलेगी। पिछले वर्ष नंवबर में एशिया कप जीतने के बाद यह भारतीय टीम का पहला दौरा है। जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में खेले गए पहले मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल लालरेमस्यिामी ने 11वें मिनट में किया। (Photo Source- PTI)
-
एक गोल से पिछड़ने के बाद दक्षिणा कोरिया की मुश्किलें 18वें मिनट में बढ़ गईं, जब भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया, लेकिन मेहमान टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। (Photo Source- PTI)
-
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरियाई दौरे पर अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में 3-2 से जीत हासिल की है। (Photo Source- PTI)
वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें पायदान पर मौजूद दक्षिण कोरिया ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय टीम की डिफेंस ने एक गोल के अंतर को बनाए रखा। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच मंगलवार को खेलेगी। (Photo Source- PTI)