-
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज और स्मृति मंधना जैसे कई भारतीय क्रिकेटर्स की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तगड़ी फैंस फॉलोइंग है। हमारे देश के नामचीन चेहरों का किसी दूसरे देश में फैन होना आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की ऐसी फैन भी है, जिन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज का खेल इतना पसंद आया कि उन्होंने क्रिकेटर बनने की ही ठान ली। जी हां, यहां बात हो रही है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी और उनकी जबरदस्त फैन पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य कायनात इम्तियाज को लेकर। इम्तियाज आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनकी क्रिकेट में एंट्री महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी के कारण हुई थी। जानिए पूरी कहानी।
-
पाकिस्तान की तेज गेंदबाज कायनात इम्तियाज खुद को भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का बड़ा फैन बताती हैं। कायनात ने कहा कि मेरे क्रिकेटर बनने के पीछे झूलन गोस्वामी ही हैं। वह मेरी आदर्श हैं। उनकी गेंदबाजी देखकर ही मेरे अंदर भी गेंदबाज बनने की लालसा जागी थी।
-
ICC ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की थी कि 2005 के महिला एशिया कप के दौरान कायनात ने झूलन को गेंदबाजी करते देखा था। उसके बाद ही उन्होंने क्रिकेट बनने की ओर पहला कदम रखा था।
-
कायनात इम्तियाज घरेलू क्रिकेट में कई टीमों के लिए कप्तानी भी कर चुकी हैं। उन्हें एक शानदार कप्तान बताया जाता है। कायनात साल 2017 में महिला वर्ल्डकप की टीम में भी शामिल थीं।
-
कायनात की कप्तानी स्किल्स का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी कायल है। वह भविष्य में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की भी कप्तानी करते हुए नजर आ सकती हैं।
-
कायनात न सिर्फ गेंदबाजी, बल्कि शानदार बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। 21 जून 1992 को कराची में जन्मीं कायनात इम्तियाज ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।
-
कायनात इम्तियाज न सिर्फ अपने खेल बल्कि वे खूबसूरती के कारण भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।