-
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महज 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का जन्म 9 मार्च 1985 को अहमदाबाद में हुआ था। बाएं हाथ के इस बैट्समैन का पूरा नाम पार्थिव अजय पटेल है। पार्थिव ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 8 मार्च 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 5 फुट 4 इंच के कद के पार्थिव अपने दोस्तों के बीच 'बच्चा' नाम से फेमस हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि विकेटकीपर पार्थिव ने प्रथम श्रेणी मैच में गेंदबाजी भी की है। इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों में 4.21 की इकॉनमी के साथ 64 रन दिए थे। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पार्थिव ने सन 2008 में बचपन की दोस्त अवनि जावेरी से शादी की थी। (Photo Courtesy: Twitter)
-
पार्थिव एक बार अवनी को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर गए, जहां बीच रोड़ पर ही उन्होंने फूलों के साथ उन्हें प्रपोज किया था। (Photo Courtesy: TOI)
-
इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम वेनिका है। पार्थिव अपनी बेटी को खुद के लिए काफी लकी मानते हैं। पार्थिव एक बार अवनी को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर गए, जहां बीच रोड़ पर ही उन्होंने फूलों के साथ उन्हें प्रपोज किया था। (Photo Courtesy: Twitter)
-
पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें टीम इंडिया को चार में जीत मिली है। (Photo Courtesy: Twitter)
-
पार्थिव ने 2016-17 में बतौर कप्तान रणजी ट्रॉफी में गुजरात को विजेता बनाया था। (Photo Courtesy: Twitter)
-
पार्थिव पटेल ने 25 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 6 अर्धशतकों की मदद से 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रहा था। (Photo Courtesy: Twitter)
-
इस क्रिकेटर ने 38 वनडे मैचों की 34 पारियों में 4 फिफ्टी लगाई। इस फॉर्मेट में उन्होंने 95 के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 736 रन बनाए हैं। पार्थिव 2 टी20 में 36 रन बना चुके हैं। पार्थिव पटेल ने 25 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 6 अर्धशतकों की मदद से 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रहा था। (Photo Courtesy: Twitter)
पार्थिव पटेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 209 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। इनके अलावा बतौर विकेट कीपर उन्होंने 93 कैच और 19 स्टंपिंग की है। (Photo Courtesy: BCCI)
