-
हम आए दिन ही बॉलीवुड हस्तियों के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करते हैं लेकिन स्पोर्ट्स पर्सन के ग्लैमरस अंदाज को अक्सर नजरअंदाज करते हैं। लिहाजा आज हम आपको इंडियन टेनिस स्टार के बारे में चर्चा कर रहे हैं। जी हां, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा। खेल को लेकर तो वे हमेशा ही खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन वहीं बात अगर उनके स्टायलिश अंदाज की करें तो बहुत कम लोग है जो उनके इस लुक पर गौर करते हैं। वैसे तो सानिया मिर्जा अपनी खूबसूरती के लिए काफी पोपुलर हैं, लेकिन आज हम उनके स्टायलिश अंदाज में सिर्फ शेड्स की करेंगे।
बॉलीवुड स्टार्स तो कई बार अपनी फैशन एक्सेसरिज को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन बात स्पोर्ट्स स्टार सानिया की करें तो वे काफी चीजों की शौकीन हैं। इनमें में उनका डेली रुटीन में सबसे ज्यादा यूज होने वाली एक्सेसरिज है शेड्स। जी हां, सानिया मिर्जा को तरह-तरह के शेड्स पहनना काफी अच्छा लगता है। यही वजह है कि वे आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर शेड्स पहनकर फोटो शेयर करती रहती हैं। -
सानिया मिर्जा के पास कई तरह की एक्सक्लूसिव शेड्स हैं।
-
शेड्स में उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।
-
लगता है जब भी नया शेड्स खरीदती हैं तो उसे पहनकर तुरंत फोटो साझा करती हैं।
-
सानिया शेड्स में काफी जचती भी हैं।
-
शेड्स पहनकर वे खुद को काफी कंफर्ट फील करकी हैं।
-
सानिया मौसम के लिहाज से शेड्स पहनती हैं।
-
उनका हर शेड्स वाला अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है।
दुनिया की जानी-मानी टेनिस प्लेयर्स में से एक, देश की यूथ आईकॉन सानिया फैशनिस्टा हैं। -
सानिया को फैशन में एक्सपेरिमेंट करना हो, कुछ नया ट्राई सानिया हमेशा ही नंबर एक पर रही हैं।
वे हमेशा ही अपने अलग-अलग तरह के शेड्स में फैंस के साथ शोसल एकाउंट पर फोटो शेयर करती रहती हैं।