-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो उसे इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए यहां जीत हासिल करना कतई आसान नहीं होगा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
सेंचुरियन टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते नजर आए। भारतीय खिलाड़ी समय निकालकर जोहांसबर्ग स्थिति इंडिया हाउस भी पहुंचे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी वाइफ नूपुर नागर के साथ समय बिताते नजर आए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
भुवनेश्वर कुमार ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी पहले टेस्ट में टीम को संभालने का काम किया। पहली पारी में भुवनेश्वर ने हार्दिक पांड्या का साथ निभाया तो वहीं दूसरी पारी में वह आर अश्विन के साथ मिलकर टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया। भुवनेश्वर कुमार दूसरी पारी के दौरान नाबाद पवेलियन लौटे थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
पहले मैच में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में उनकी जगह टीम में केएल राहुल को जगह दी जा सकती है। मैच से पहले शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी ने अपने बेटे जोरावर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शिखर धवन की तरह ही रोहित शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कुछ समय से रोहित कमाल के फॉर्म से गुजर रहे थे, लिहाजा पहले मैच में उन्हें उपकप्तान रहाणे की जगह मौका दिया गया। लेकिन वो दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। मैच से पहले वह अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
भारतीय मूल के क्रिकेट फैंस मैच से पहले टीम इंडिया के मुरली विजय, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
पहले मैच के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर काफी चर्चाएं की गई। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका दिया जा सकता है। रहाणे की वाइफ राधिका धोपावकर मैच से पहले मस्ती करती नजर आईं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
