-
आज भारतीय टीम के एक और क्रिकेटर के सिर पर दूल्हे का सहरा सज गया है। हाल ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर लोकेश राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। जी हां, कुछ घंटों पहले केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथी क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की दूल्हे का सहरा पहने हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। राहुल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर उन्हें शादी की बधाई दी और कैप्शन में लिखा..मयंक के जीवन का आज बहुत बड़ा दिन है। इसके बाद उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। ( Photo- Lokesh Rahul Instagram)
-
बता दें कि मयंक ने लंदन के थेम्स नदी के किनारे हवाई झूले पर अपनी गर्लफ्रेंड आशिता को प्रपोज किया, जिसके बाद वह उन्हें मना नहीं कर पाई। यह तस्वीर मयंक ने खुद शेयर की थी, जिसमें वह गर्लफ्रेंड अशिता सूद को घुटनों के बल प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं। (All Photo- mayak Agrawal Instagram)
-
वहीं अशिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मयंक के बाद तस्वीरें पोस्ट कर उन दोनों के साथ की जानकारी दी थी। (Photo- Aashita Sood Isntagram)
-
मयंक ने अपनी शादी की जानकारी 31मई को एक ट्वीट कर दी। इतना ही नहीं 2 जून को मयंक ने एक और ट्वीट कर जश्न की तैयारी के बारे में बताया। दो जून को किए इस ट्वीट में मयंक ने लिखा, शादी की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं।(Photo- Aashita Sood Isntagram)
-
मयंक अग्रवाल पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक इंसान है। (Photo- Aashita Sood)
-
वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मयंक ने पिछले साल दिसंबर में आशिता को प्रपोज किया था और अब हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। (Photo- mayank Agarwal Twitter)
-
मंयक की शादी में लोकेश राहुल के अलावा उनके कुछ करीबी ही पहुंचे हैं। (Photo- mayak Agrawal Instagram)
-
कर्नाटक की ओर से खेलने वाले मयंक अग्रवाल को इस सीजन आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीदा था। घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले का दम दिखा चुके मयंक के लिए आईपीएल का यह सीजन भी कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल में एक-दो पारी की छोड़ दिया जाए तो मयंक बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में मयंक अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
