-
स्टार प्लस ने बीसीसीआई के साथ मिलकर 'नई सोच' नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसमें उन मुद्दों पर सवाल उठाए गए हैं जो महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकते हैं। इस कैंपेन की शुरुआत इंडिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच वाले दिन हुई थी।इस कैंपेन के तहत 29 अक्टूबर वाले मैच में सभी इंडियन क्रिकेटर्स अपनी मां के नाम वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरे। (Image Source: Twitter)
-
सभी भारतीय क्रिकेटर अपनी मां के नाम की जर्सी पहने हुए। (Image Source: Twitter)
-
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे सवाल करते हैं हमारी पहचान सिर्फ पापा के नाम से क्यों? (Image Source: Twitter)
-
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी मां देवकी के नाम की जर्सी पहनी है। प्रोमो में धोनी से जब पत्रकार पूछता है कि सर…सर… आपकी टी-शर्ट पर… धोनी कहते हैं मेरी मां का नाम है। इसपर वो पूछता है कि कोई खास वजह? इसपर कैप्टन कूल कहते हैं इतने सालों से जब मैंने अपने पिता का नाम पहना हुआ था तब तो आपने कुछ नहीं पूछा। (Image Source: Twitter)
-
सरोज के नाम की जर्सी पहने कोहली कहते हैं मैं आज जो भी हूं उसमें मेरी मां का भी योगदान है। मैं जितना कोहली हूं उतना ही सरोज भी हूं। (Image Source: Twitter)
-
अपनी मां सुजाता के नाम की जर्सी पकड़े हुएआजिंक्य रहाणे बोलते हैं- लोग कहते हैं बाप का नाम रोशन करो, लेकिन मेरे लिए मां का नाम रोशन करना भी महत्वपूर्ण है। (Image Source: Twitter)
-
रोहित शर्मा ने अपनी मां पूर्णिमा शर्मा के नाम की और धवल कुलकर्णी ने अपनी मां प्रमिला कुलकर्णी के नाम की जर्सी पहनी है। (Image Source: Twitter)
-
हार्दिक पांड्या ने अपनी मां नलिनी के नाम की जर्सी पहनी हुई है। (Image Source: Twitter)
-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को उनकी मां कृष्णा के नाम की जर्सी भेंट की गई। जिसे पहनकर वो आज के मैच की कमेंट्री कर रहे हैं। (Image Source: Twitter)